विज्ञापन

Gynecologic Cancer Awareness Month 2025: अगर दिखे ऐसे लक्षण तो हो सकते हैं गायनोलॉजिकल कैंसर से पीड़ित, यहां ज

Gynecologic Cancer Awareness Month 2025: हर साल सितंबर के महीने में गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य  महिला प्रजनन प्रणाली के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. आइए ऐसे में जानते हैं, गायनोलॉजिकल कैंसर के बारे में.

Gynecologic Cancer Awareness Month 2025: अगर दिखे ऐसे लक्षण तो हो सकते हैं गायनोलॉजिकल कैंसर से पीड़ित, यहां ज
Gynecologic Cancer Awareness Month के बारे में जानें सबकुछ.

Gynecologic Cancer Awareness Month 2025: सितंबर का महीना 'गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ' के रूप में  मनाया जाता है,  जिसका उद्देश्य महिला प्रजनन प्रणाली के कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.  बता दें, इन कैंसरों में गर्भाशय ग्रीवा, डिम्बग्रंथि, गर्भाशय, योनि और वल्वर कैंसर शामिल हैं. आइए ऐसे में जानते हैं इस कैंसर के बारे में और क्या होते हैं इसके लक्षण.

'गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ' कब से मनाया जा रहा है  

सितंबर को 'गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ'  के रूप में नामित किया गया है ताकि महिलाओं के प्रजनन तंत्र को प्रभावित करने वाले कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके. कम्पास ऑन्कोलॉजी के अनुसार, इस पहल की शुरुआत 1999 में फाउंडेशन फॉर विमेन कैंसर द्वारा की गई थी.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

गायनोलॉजिकल कैंसर से जुड़े फैक्ट्स

संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल लगभग 113,500 महिलाओं में स्त्री रोग संबंधी कैंसर का निदान किया जाता है. अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, हर साल 33,000 से ज़्यादा महिलाएं इन कैंसर से मर जाती हैं. दुनिया भर में हर साल 1.4 मिलियन से ज़्यादा महिलाओं में स्त्री रोग संबंधी कैंसर का निदान किया जाता है. अकेले भारत में हर साल 122,000 से ज़्यादा महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का निदान किया जाता है.

'गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ' का महत्व'

महिला प्रजनन प्रणाली को प्रभावित करने वाले कैंसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 'गायनोलॉजिकल कैंसर अवेयरनेस मंथ' काफी महत्व रखता है. साथ ही आज के समय में ज्यादातर महिलाओं को गायनोलॉजिकल कैंसर के बारे में जानकारी नहीं हैं, ऐसे में इस मंथ के माध्यम से उन्हें गायनोलॉजिकल कैंसर के बारे में जागरूक किया जाता है.

गायनोलॉजिकल कैंसर के लक्षण

गायनोलॉजिकल कैंसर कई तरह के लक्षणों के साथ सामने आ सकते हैं, लेकिन उनमें से कई लक्षण सूक्ष्म होते हैं. सामान्य लक्षणों में योनि से रक्तस्राव या डिस्चार्ज, पेल्विक दर्द या दबाव और सूजन शामिल हैं.

गायनोलॉजिकल कैंसर के कारण

गायनोलॉजिकल कैंसर जो महिला के प्रजनन अंगों को प्रभावित करता है, संक्रमण, जीवनशैली विकल्पों और आनुवंशिक प्रवृत्तियों सहित कई कारकों के संयोजन के कारण हो सकता है. मानव पैपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का एक प्रमुख कारण है और योनि और वल्वर कैंसर में भी भूमिका निभाता है. अन्य जोखिम कारकों में धूम्रपान, मोटापा, समय से पहले यौन गतिविधि करना शामिल हैं.

Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com