विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

Ghee Benefits: रोजाना खाना चाहिए घी जानें 8 कारण, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर में भी मददगार

Ghee Benefits: घी पीसीओडी (PCO) से पीड़ित महिलाओं, डायबिटीज, हार्ट की बीमारियों, हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कब्ज (Constipation), एसिडिटी (Acidity), कमजोर जोड़ों और सूजन आंत्र सिंड्रोम (IBS) से पीड़ित लोगों के लिए मददगार हो सकता है...

Ghee Benefits: रोजाना खाना चाहिए घी जानें 8 कारण, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर में भी मददगार
Desi Ghee Benefits: घी आपके पाचन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है

Ghee Benefits: घी को सही मायने में इंडियन सुपरफूड (Super Food Ghee) कहा जा सकता है. यह न केवल स्वाद के लिए जाना जाता है बल्कि इसके कई फायदे भी हैं. कई लोग अपनी जिंदगी में कभी न कभी घी से परहेज कर ही लेते हैं या पूरी तरह से खाना छोड़ देते हैं. बहुत से लोग अब मानते हैं कि घी एक ऐसी चीज है, जो पूरी तरह से किचन से दूर होनी चाहिए, क्योंकि इससे वजन जल्दी बढ़ता है, लेकिन आज आपको घी फायदे जानकर हैरानी होगी. घी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है ऐसी सभी बातों का पोषण विशेषज्ञ (Dietician) रुजुता दिवेकर पर्दाफाश करती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी हालिया पोस्ट में, उन्होंने घी के बारे में विस्तार से बताया कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए किताना फायदेमंद है. यहां हम बता रहे हैं कि क्यों घी आपकी डाइट का एक अहंम हिस्सा होना चाहिए. अगर आर जानना चाहते हैं कि रुजुता क्यों कहती हैं कि बिना डरे, बेशक घी खाएं तो पढ़ते रहिए. यह मधुमेय (Diabetes) के रोगियों के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ब्लडप्रेशर (Blood Pressure) को कंट्रोल करे में भी मददगार है! रुजुता ने अपने पोस्ट की शुरुआत उस पैटर्न के बारे में बताकर की जिसमें आपको हर दिन घी की खाने की सलाह है. वह आपके नाश्ते, दोपहर के खाने और रात के खाने में 1 चम्मच घी शामिलक करने की सलाह देती हैं. यह पीसीओडी (PCO) से पीड़ित महिलाओं, डायबिटीज, होर्ट की बीमारियों, हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) कब्ज (Constipation), एसिडिटी (Acidity), कमजोर जोड़ों और सूजन आंत्र सिंड्रोम (IBS) से पीड़ित लोगों के लिए मददगार हो सकता है.

मिलेगी हेल्‍दी स्किन, हाइजेशन सिस्‍टम होगा मजबूत, लुके कटिंहो के ये टिप्‍स अपनाकर देखें

रोजाना क्यों खाना चाहिए घी (Reason For Eating Ghee Daily)

1. दोपहर के भोजन (lunch) में घी खाना शाम को जंक फूड और मिठाई खाने की आपकी आदत को खत्म कर सकता है. अगर दोपहर के खाने के बाद नींद आने लगती है कि घी दिन में नींद आने में मदद करता है. 

आप खुश हैं अपने यौन जीवन से? हेल्थ कोच द्वारा दिए गए टिप्स यहां पढ़ें

6rr8h4

Is Ghee Healthy: घी कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है

मौसमी पेय: जो दिलाए बीमारियों से निजाद और बढ़ाए इम्यूनिटी

2. आप अपने डिनर में घी का एक चम्मच ले सकते हैं, जब आपको कब्ज या दूसरी पाचन से जुड़ी समस्याएं होती हैं या नींद को अच्छी मात्रा में लेने के लिए आप घी का उपयोग कर सकते हैं.  

...तो इसलिए आता है भारतीय महिलाओं को Heart Attack!

3. घी कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर से परेशान लोगों के भी फायदेमंद है. रुजुता का कहना है कि घी को रोजाना डाइट में लेने से यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

क्या हैं प्रेग्‍नेंसी के दौरान सेक्‍स से जुड़े मिथ और सच्‍चाई...

4. रुजता कहती हैं कि अगर आप घी को एक नियमित मात्रा में लेते हैं यह आपके लिए लाभ हो सकता है. आपको हर दिन लगभग 3 से 6 चम्मच घी लेना चाहिए.

दिल को पसंद नहीं आपका शहर में रहना, जानिए क्यों...

5. अगर आप देसी गाय के दूध का घी खरीदते हैं तो यह सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

Cholesterol Diet: अखरोट, अलसी के बीज मेवा, जैतून और मट्ठा कोलेस्ट्रॉल कर सकते हैं कम, जानें क्या हैं फायदे

3lb5aig8

Ways to Eat Ghee: घी आपके शरीर को गर्म और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. 

6. रुजता कहती है जो लोग भारत के बाहर से हैं या किसी को घी आसानी से नहीं मिल रहा है तो वह ओर्गेनिक मक्खन खाना चाहिए. 

Cholesterol Foods: 6 सुपरफूड्स जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को करते हैं कम, रोजाना करें सेवन

7. बदलते मौसम के साथ भी आप इसे कई छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घी आपके शरीर को गर्म और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. 

पता भी नहीं चलता और हो जाती है मौत, हार्ट फेलियर है सबसे कम जांची जाने वाली स्थिति!

8. अगर आपकी नाक बंद हो रखी है तो घी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, नाक से खून बहने पर गर्म, शुद्ध घी की कुछ बूंदें डालने से खून बहना बंद हो जाता है. 

और खबरों के लिए क्लिक करें

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने से कम हो सकता है अल्जाइमर का खतरा कम!

Cholesterol: कोलेस्‍ट्रॉल के लेवल को कम करने में ये 8 आयुर्वेदिक डाइट टिप्‍स आएंगे काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्रेस्ट कैंसर के थर्ड स्टेज में कीमोथेरेपी करवा रही हिना खान हुई अब Mucositis का शिकार, जानिए क्या है ये कंडीशन
Ghee Benefits: रोजाना खाना चाहिए घी जानें 8 कारण, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर में भी मददगार
नाखूनों में दिखने वाले ये बदलाव हो सकते हैं विटामिन बी 12 की कमी का लक्षण, जानिए कैसे दूर करें B12 Deficiency
Next Article
नाखूनों में दिखने वाले ये बदलाव हो सकते हैं विटामिन बी 12 की कमी का लक्षण, जानिए कैसे दूर करें B12 Deficiency
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com