
Machar Kaise Bhagaye: मौसम कोई भी हो लेकिन हर मौसम में घर में कीड़े-मकौड़ों से लेकर के मच्छर और मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं. जब घर पर ये दिख जाते हैं तो इनको देखकर घिन भी आती है. ऐसे में इन्हें दूर भगाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं. इन्हें दूर भगाने के लिए केमिकल क्लीनर का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन कई बार इनका इस्तेमाल सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है. ऐसे में अगर आपके भी घर में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से बिना ज्यादा मेहनत के इन कीड़ों और मच्छरों को दूर भगा सकती हैं.
घर से कीड़े-मकौड़े और मच्छरों को कैसे दूर करें?
अगर आप बाजार में मिलने वाले प्रोड्क्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो नींबू और फिटकरी आपके काम आ सकते हैं. नींबू के रस और फिटकरी दोनों मे ही एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया, मच्छरों और मक्खियों से निजात दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही नींबू के एसिडिक गुण मच्छरों और मक्खियों को दूर रखने में कारगर साबित होते हैं. वहीं फिटकरी कीटाणुनाशक के तौर पर काम करती है.
आपको बस पोछा लगाते वक्त उस पानी को हल्का गर्म करें. अब इसमें नींबू का रस और फिटकरी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें. इसके बाद सूती कपड़े की मदद से सूखा पोछा लगाएं. इस पानी की मदद से आप घर में एक से दो बार पोछा लगाएं. इस पानी से रेगुलक पोछा लगाने से मच्छर, मक्खी और बैक्टीरिया छूमंतर हो जाएंगे. इसके अलावा आप इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, नालियों के पास स्प्रे भी कर सकती हैं.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं