Happy New Year: नए साल में हर चीज अच्छी हो इसके लिए लोग साल खत्म होने से पहले नए रेजोल्यूशन (Resolution) बनाते हैं. कई लोग नए साल पर सेहत पर खास ध्यान देना का संकल्प लेते हैं, तो कुछ लोग बेहतर डाइट प्लान (Diet Plan) करने पर ध्यान देते हैं. नया साल हर चीज की नई शुरूआत की तरह होता है. इसलिए लोग नए साल पर अपने चाहने वालों को नए साल के शुभकामना संदेश (New Year Wishes) शायरी (Shayri), व्हॉट्सएप स्टेटस (Whatsaap Status), नए साल की फोटो (New Year 2020 Photo) और कोट्स (Quotes) के जरिए भेजते हैं. आपके पास भी नए साल 2020 की फोटो आनी शुरू हो गई होंगी. ये तो सभी जानते हैं कि ज्यादातर बीमारियों का कारण हमारा खानपान होता है. अगर हम हेल्दी डाइट लेते हैं तो कई बीमारियों के खतरे से बच सकते हैं. नया साल दस्तक दे रहा है तो क्यों एक ऐसी डाइट प्लान बनाए जो आपको पूरे साल पर हेल्दी बनाकर रखे. तो देर किस बात की नए साल पर स्वस्थ डाइट प्लान के लिए हम लाएं कुछ टिप्स आपके लिए...
नए साल पर ये डाइट प्लान करें फॉलो, रहेंगे हेल्दी
- एक बेहतर डाइट प्लान के लिए सुबह से ही हेल्दी डाइट लेनी होती है. ऐसे में सुबह का पानी भी डाइट प्लान के अनुसार ही होना चाहिए. तो सुबह सबसे पहले एक गिलास गुनगुना पानी पिएं. आप गुनगुने पानी में नींबू का रस या शहद भी मिला सकते हैं. नाश्ते में आप दलिया ओट्स का भी सेवन कर सकते हैं.
- सुबह नाश्ता सबसे जरूरी होता है. नाश्ते में फाइबर से भरपूर फूड्स का सेवन करें. साथ ही प्रोटीन की अच्छी मात्रा लेना भी जरूरी होती है. इसलिए नाश्ते में प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोत दूध, दही का सेवन करना भी फायदेमंद हो सकता है.
- नाश्ते के बाद बारी आती है लंच की तो दोपहर के खाने में विटामिन्स और मिनरल्स को शामिल करें. दिन के खाने में रोटी, सलाद, दाल, चावल, हरी सब्जियां और दही खाया जा सकता है. लंच में आप सलाद को खाने में जरूर शामिल करें.
Milk: क्या रोजाना दूध पीना चाहिए? दूध पीने का सबसे अच्छा समय क्या है? एक्सपर्ट्स ने बताए जवाब
- शाम के समय आप कुछ हल्की फुल्की चीजें ले सकते हैं. ताकि आपके दिन और रात खाने के बीच ज्यादा अंतर न हो.
- रात का खाना आपका वजन बढ़ने के नजरिए से काफी जरूरी होता है. आपका मोटापा आपके रात के खाने पर सबसे ज्यादा निर्बर करता है. रात के खाने को सोने से 2 घंटे पहले खा लेना चाहिए!
- रात को सोने से पहले हल्का गुनगुना दूध भी पीना भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.
Weight Loss Tips: मोटापे से बढ़ जाता है टाइप 2 डाइबिटीज का खतरा! यहां हैं तेजी से वजन घटाने के टिप्स
नए साल पर मोटापे से छुटकारा पाने के लिए खाएं ये 4 चीजें
- वजन कम करना है तो ग्रीन टी पीना शुरू कर दीजिए. ये तेजी से वजन घटाने में मदद करती है. इसके अंदर ईजीसीजी मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है. रात को सोने से पहले ग्रीन टी का सेवन जरूर करें.
- अपने डाइट प्लान में ब्रॉकली को जरूर शामिल करें. और खासकर वो लोग बढ़ते वजन से परेशान हैं. इन्हें ब्रॉकली को कच्चा ही खाना चाहिए. इसका इस्तेमाल आप सलाद के रूप में करते हैं तो इससे वजन बढ़ना रुक जाता है.
Skin Care Tips: इन 6 घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग स्किन, होगी मुलायम और आएगा ग्लो! सभी होंगे आकर्षित
- रात को डिनर के बाद चेरी खाने से जहां आपको अच्छी नींद आएगी वहीं इसको खाने से वजन भी कम होता है. चेरी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट से आपके पेट की सूजन भी कम होती है.
- वजन कम करने के लिए अपने डाइट प्लान में बादाम को शामिल करें. बादाम में जहां एक ओर ढेर सारे पोषक तत्व होते हैं साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन आपकी मसल्स को भी रिपेयर करता है. इसके अलावा ये फैट करने में भी बेहतरीन असर दिखाता है. इसके अलावा कच्चे नट्स को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Food For Piles: बवासीर में ये चीजें खाना हो सकता है खतरनाक, ऐसे पहचानें लक्षण और करें उपाय
Happy New Year 2020: नए साल पर छोड़ें जंग फूड खाना, मिलेंगे ये कमाल स्वास्थ्य लाभ!
Health Tips: सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए रामबाण हैं ये 4 टिप्स! आजमा लिए तो होंगे कई फायदे
Winter Health: सर्दियों में ठंडा पानी पीने से होती है कब्ज! हार्ट अटैक का भी खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं