
Electric shock tretament : बिजली, हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. इसके बिना आजकल गुजारा करना मुश्किल है. लेकिन यही बिजली कभी-कभी बहुत खतरनाक हो जाती है, खासकर जब कोई इसकी चपेट में आ जाए. अगर आपके आस-पास किसी को करंट लग जाए, तो क्या करना चाहिए? ये जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि आपकी सही जानकारी किसी की जान बचा सकती है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं...
यह भी पढ़ें
बालों का झड़ना टूटना कैसे रोकें, जानिए यहां 4 एकदम सरल तरीके
किसी को बिजली लग जाए तो सबसे पहले क्या करें
बिजली बंद करेंसबसे जरूरी काम है बिजली का कनेक्शन काटना. अगर पॉसिबल हो, तो मेन स्विच बंद कर दें. अगर ऐसा करना मुमकिन न हो, तो उस उपकरण का प्लग निकाल दें, जिससे करंट लगा है. जब तक बिजली बंद न हो जाए, तब तक पीड़ित को छूने की गलती न करें.
सूखी लकड़ी या प्लास्टिक चीज से पीड़ित को अलग करेंअगर आप बिजली बंद नहीं कर पा रहे हैं और पीड़ित बिजली से चिपका हुआ है, तो उसे सीधे हाथ न लगाएं. बल्कि किसी सूखी लकड़ी की चीज (जैसे लकड़ी का डंडा, कुर्सी) या प्लास्टिक की चीज (जैसे प्लास्टिक की कुर्सी, बाल्टी) का इस्तेमाल करके पीड़ित को बिजली दूर धकेलें.
ध्यान रहे कि आप खुद भी किसी गीली जगह पर न खड़े हों और आपके हाथ-पैर सूखे हों.
एम्बुलेंस बुलाएंजैसे ही आप पीड़ित को बिजली से अलग कर दें, तुरंत एम्बुलेंस बुलाएं. डॉक्टर को सारी जानकारी दीजिए.
सांस और धड़कन चेक करेंजब तक एम्बुलेंस आती है, तब तक पीड़ित की सांस और धड़कन चेक करें. अगर सांस नहीं आ रही है या धड़कन बंद हो गई है, तो आपको CPR देना पड़ सकता है, अगर आपको इसकी ट्रेनिंग मिली हो.
जले हुए हिस्से को देखेंकरंट लगने से अक्सर शरीर पर जलने के निशान पड़ जाते हैं. अगर ऐसा है, तो जले हुए हिस्से पर कोई साफ कपड़ा ढक दें. उस पर बर्फ या पानी न डालें, खासकर अगर जलने का निशान बड़ा हो.
पीड़ित को होश में लाने की कोशिश करेंअगर पीड़ित बेहोश है, तो उसे धीरे से हिलाकर या आवाज लगाकर होश में लाने की कोशिश करें.
इन बातें का रखें खास ध्यान
- गीले हाथों से बिजली के उपकरणों को न छूएं, टूटे हुए तार या खुले प्लग से दूर रहें (बच्चों को खास तौर पर इन चीजों से दूर रखें)
- बिजली के सामानों की नियमित जांच करवाएं
- बच्चों को बिजली के खतरों के बारे में सिखाएं
धूम्रपान करने वालों को खांसी की दिक्कत क्यों होती है?
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं