विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

किन लोगों को होता है फूड पॉइजनिंग का ज्यादा खतरा? जान लें इस कंडिशन में सबसे पहले क्या करना चाहिए

Food poisoning first aid: फूड पॉइजनिंग की वजह से हमारा पेट गड़बड़ हो जाता है. कुछ लोगों को फूड पॉइजनिंग का खतरा ज्यादा रहता है. फूड पॉइजनिंग होने पर सबसे पहले क्या करें जानिए.

किन लोगों को होता है फूड पॉइजनिंग का ज्यादा खतरा? जान लें इस कंडिशन में सबसे पहले क्या करना चाहिए
Food Poisoning: फूड पॉइजनिंग के कारण पेट संबंधी परेशानियां शुरू हो सकती हैं.

food poisoning First Aid: फूड्स को सही तरह से न पकाने या स्टोर करने के कारण उनमें मौजूद बैक्टेरिया कई गुना बढ़ जाते है और बीमारी का कारण बन सकते हैं. पैरासाइट, वायरस, टॉक्सिन केमिकल के कारण कंटेमिनेटेड फूड्स भी बीमार कर सकते है. इसे फूड पॉइजनिंग भी कहते हैं. फूड पॉइजनिंग के कारण पेट संबंधी परेशानियां शुरू हो सकती हैं. कुछ लोगों को फूड पॉइजनिंग का खतरा ज्यादा रहता है. जानें कि फूड पॉइजनिंग होने पर सबसे पहले क्या करें.

फूड पॉइजनिंग के लक्षण (Symptoms of food poisoning)

फूड पॉइजनिंग के लक्षण फूड्स के दूषित होने के स्रोत के अनुसार अलग अलग हो सकते हैं. आमतौर पर ये लक्षण नजर आ सकते हैं-

  • डायरिया, दस्त के साथ ब्लड आ सकता है.
  • चक्कर आना
  • पेट में दर्द
  • उल्टी
  • डिहाइड्रेशन
  • कभी कभी हल्का बुखार
  • अगर डिहाइड्रेशन लेवल बहुत ज्यादा होता है तो खड़े होने पर चक्कर आ सकता है. थकान या यूरिन का कलर डार्क हो सकता है.

पेट पर जमा चर्बी से कमर का साइज बढ़ गया है तो 7 दिनों के लिए फॉलो करें ये डाइट प्लान, 36 से 32 हो जाएगी कमर

इन लोगों को होता है ज्यादा खतरा:

फूड पॉजनिंग के कारण बीमार पड़ना कई चीजों पर निर्भर करता है इसमें सबसे प्रमुख उम्र और सेहत है.

बुजुर्ग

उम्र बढ़ने के साथ इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है जिसके कारण इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. बुजुर्गों को फूड पॉजनिंग आसानी से हो सकती है.

a0j8e2g

नवजात और बच्चे

नवजात और छोटे बच्चों में इम्यून सिस्टम विकसित नहीं होता है इसलिए उन्हें फूड पॉजनिंग का ज्यादा खतरा होता है.

जिन्हें पुरानी बीमारी हो

ऐसे लोग जो लंबे समय से किसी बीमारी जैसे डायबिटिज, एड्स से पीड़ित हों या कीमोथेरेपी ले रहे हों उन्हें भी फूड पॉइजनिंग का खतरा ज्यादा होता है.

प्रेगनेंट महिलाएं

प्रेगनेंसी इम्यून सिस्टम को बदल देती है जिससे इंफेक्शन से बचना मुश्किल हो जाता है इसके कारण इस दौरान फूड पॉइजनिंग का खतरा ज्यादा हो सकता है.

ठीक से साफ नहीं हो रहा है पेट तो डेली रात को खाएं ये बीज, अगले दिन से ही बाहर निकल जाएगी पेट की सारी गंदगी

फूड पॉइजनिंग के लिए फर्स्ट एड (First aid for Food poisoning)

ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लें. इससे डिहाइड्रेशन से बचाव होगा. एक साथ ढेर सारा पानी पीने के बजाए इसे धीरे धीरे और कम मात्रा में लें. यूरिन पर नजर रखें, यूरिन का गहरा रंग डिहाइड्रेशन का संकेत होता है. एंटी डायरिया दवाएं न लें. ये आपकी बॉडी से इंफेक्शन के लिए जिम्मेदार तत्व को निकलने में बाधा बन सकते हैं. किसी भी तरह की दुविधा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें.

कब करें डॉक्टर से संपर्क?

  • सामान्य तौर पर फूड बोर्न इलनेस कुछ समय में ठीक हो जाती हैं लेकिन इन स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.
  • लगातार दो दिन से उल्टी हो रही हो.
  • कई दिनों से डायरिया जारी हो.
  • बुखार 101 डिग्री या इससे ज्यादा हो.
  • खड़े होने पर चक्कर आ रहा हो.
  • पेट में तेज दर्द हो.

Jaggery Benefits: गुड़ खाने के फायदे | Eating Jaggery Empty Stomach

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com