विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2023

बेंगलुरु के पास जीका वायरल वाला मच्छर मिलने से मची खलबली, 5 किलोमीटर के दायरे में अलर्ट जारी

Zika Virus In Bangalore: अगस्त में जांच के लिए भेजे जाने के बाद बेंगलुरु के पास चिक्काबल्लापुर में एक मच्छर में जीका वायरस पाया गया था.

बेंगलुरु के पास जीका वायरल वाला मच्छर मिलने से मची खलबली, 5 किलोमीटर के दायरे में अलर्ट जारी
जीका वायरस रोग संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है.

Zika Virus: बेंगलुरु के पास जीका वायरस के मामले का पता चला है और अब उस एरिया में फीवर के सभी मामलों को एनालाइस किया जा रहा है. अगस्त में जांच के लिए भेजे जाने के बाद चिक्काबल्लापुर में यह वायरस पाया गया था. टॉकेबेट्टा के 5 किलोमीटर के दायरे में अलर्ट जारी कर दिया गया है, जहां से सैंपल मिला था. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस महेश ने कहा, "राज्य भर से 100 सैंपल लिए गए थे. 6 चिक्कबल्लापुर से थे और उनमें से 5 का टेस्ट नेगेटिव और एक पॉजिटिव था."

तेज बुखार वाले तीन मरीजों के सैंपल पैथोलॉजिकल एनालिसिस के लिए भेजे गए हैं. स्टेटवाइड कैंपेन के दौरान लिए गए कई सैंपल में से एक में वायरस पाया गया था. नतीजे 25 अक्टूबर को आए.

ये भी पढ़ें: पथरी है तो भूलकर भी न खाएं ये चीजें, रखें परहेज नहीं तो बढ़ सकती है दिक्कत!

जीका वायरस रोग संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जिसे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने के लिए भी जाना जाता है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में हुई थी. पिछले दिसंबर में कर्नाटक के रायचूर जिले में एक पांच वर्षीय लड़की में जीका वायरस का पता चला था, जिसके बाद सरकार को जरूरी कदम उठाने और सेफ्टी गाइडलाइन्स जारी करने के लिए प्रेरित किया गया था.

दिसंबर में महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति में भी जीका वायरस पाया गया था.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com