विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 29, 2023

आंखों से दूर का और बारीक चीजें नजर नहीं आती तो खाएं ये चीजें, 1 महीने में दिखने लगेगा साफ

Weak Eyesight Diet: आंखों की रोशनी कमजोर होना हमारी पूरी लाइफ क्वालिटी को खराब कर सकता है. ऐसे में हमें अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की जरूरत है. यहां कुछ फूड्स हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ावा देते हैं.

Read Time: 4 mins
आंखों से दूर का और बारीक चीजें नजर नहीं आती तो खाएं ये चीजें, 1 महीने में दिखने लगेगा साफ
आंखों के लिए विटामिन ए काफी जरूरी होता है.

Ankho Ki Roshni Kaise Badhaye: हेल्दी लाइफ के लिए अच्छी आंखों की रोशनी को बनाए रखना जरूरी है. आंखों की रोशनी को बढ़ावा देने वाले पोषक तत्व में से एक विटामिन ए है. हालांकि शरीर में विटामिन ए की कमी होना बेहद आम समस्या है. अपनी डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करने से इस कमी से निपटने और बेहतर आंखों की रोशनी को बढ़ावा मिल सकती है. आपने देखा होगा कई लोगों को कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है और आंखों की रोशनी कमजोर होने लगती है. ऐसे में अपनी डाइट और लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके आंखों की रोशनी को बढ़ावा दिया जा सकता है.

आंखों के लिए सबसे अच्छे फूड्स | Best Foods For Eyesight

1. आंखों के लिए गाजर के फायदे

गाजर बीटा-कैरोटीन से भरपूर होता है, जिसे शरीर विटामिन ए में बदल देता है. नियमित रूप से गाजर का सेवन आंखों की रोशनी को बढ़ा सकता है और आंखों की रोशनी को कमजोर होने से बचा सकता है.

तेजी से वजन बढ़ाने के 12 आसान स्टेप्स, पतले शरीर पर जल्दी चढ़ जाएगा मांस, हड्डियों की जगह दिखने लगेंगी मसल्स

2. पालक दे सकता है आंखों की रोशनी को बढ़ावा

विटामिन ए सहित ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर पालक एक पत्तेदार साग है जो आंखों को हेल्दी रखने में मदद करता है. पालक को अपनी डेली डाइट में शामिल करने से मोतियाबिंद और मैकुलर डीजेनरेशन का खतरा कम हो सकता है.

3. शकरकंद का सेवन करें

ये जड़ वाली सब्जियां न केवल स्वादिष्ट हैं बल्कि विटामिन ए से भी भरपूर होती हैं. शकरकंद को अपनी डाइट में शामिल करके आंखों को कमजोर होने से बचा सकते हैं.

s4j3mpa8

Photo Credit: iStock

4. पपीता खाने से मिलेगा फायदा

विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पपीता एक बेहतरीन फल है जो आंखों की रोशनी को बढ़ावा देता है. इसमें बड़ी मात्रा में विटामिन ए के साथ-साथ अन्य जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो बेहतर आंखों की रोशनी को बढ़ावा देने में मदद करते हैं.

सफेद बालों को हर बार मेहंदी लगाकर न छुपाएं, बालों में ये चीज रात को लगाकर छोड़ दें, जड़ से होने लगेंगे काले चमकदार

5. अंडे भी बढ़ा सकते हैं आंखों की पावर

जब आंखों के स्वास्थ्य की बात आती है, तो अंडा आपकी डाइट में होना जरूरी है. वे विटामिन ए, ल्यूटिन, जेक्सैंथिन और अन्य लाभकारी यौगिकों से भरपूर हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ावा देता है और उम्र से संबंधित आंखों की स्थितियों से बचा सकता है.

6. साल्मन फिश खाएं

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर साल्मन आंखों की रोशनी के लिए बेहद फायदेमंद है. साल्मन आपकी आंखों के लिए भी फायदेमंद है. ओमेगा-3 ड्राई आई को रोकने में मदद करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
लगातार झड़ते बालों पर लगाम लगाने का सिर्फ एक कारगर तरीका, आज ही अपनाएं बाल बनेंगे घने, मोटे और रस्सी जैसे मजबूत
आंखों से दूर का और बारीक चीजें नजर नहीं आती तो खाएं ये चीजें, 1 महीने में दिखने लगेगा साफ
फैटी लिवर डिजीज का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट काफी नहीं, अल्ट्रासाउंड जरूरी- एक्सपर्ट
Next Article
फैटी लिवर डिजीज का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट काफी नहीं, अल्ट्रासाउंड जरूरी- एक्सपर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;