विज्ञापन

Explainer: हेयर ट्रांसप्लांट के कितने दिन बाद बाल धो सकते हैं? नहीं रखी ये सावधानियां तो ट्रांसप्लांट हो सकता है फेल

Hair Transplant Aftercare: इस एक्सप्लेनर में हम विस्तार से जानेंगे कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, बाल कब सेट होते हैं, वॉश कब करना चाहिए, क्या सावधानियां जरूरी हैं और यह निवेश कितने साल तक साथ देता है.

Explainer: हेयर ट्रांसप्लांट के कितने दिन बाद बाल धो सकते हैं? नहीं रखी ये सावधानियां तो ट्रांसप्लांट हो सकता है फेल
डॉक्टर के मुताबिक, हर बाल एक अंग के समान है, जिसे एक जगह से निकालकर दूसरी जगह लगाया जाता है.

Hair Transplant: आज के समय में बाल झड़ना सिर्फ एक कॉस्मेटिक समस्या नहीं रह गई है, बल्कि यह आत्मविश्वास, पर्सनैलिटी और मानसिक सेहत से भी जुड़ा मुद्दा बन चुका है. कम उम्र में गंजापन, आगे से हेयरलाइन का पीछे जाना या सिर के बीच में बालों का पतला होना, ये सभी समस्याएं लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट की ओर ले जा रही हैं. लेकिन, अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि हेयर ट्रांसप्लांट करा लिया, अब काम खत्म. जबकि सच्चाई यह है कि असली जिम्मेदारी ट्रांसप्लांट के बाद शुरू होती है.

एम्स दिल्ली में प्रोफेसर हेयर ट्रांसप्लांट डॉ. प्रदीप सेठी ने एनडीटीवी से बातचीत में बहुत ही आसान उदाहरण देकर समझाया कि हेयर ट्रांसप्लांट आखिर है क्या. उन्होंने कहा- "मान लीजिए हमने कोई पौधा कहीं से निकालकर नर्सरी या गमले में लगाया है. वह पौधा तभी जमेगा, जब हम उसे छेड़ेंगे नहीं, सही माहौल देंगे और समय देंगे. हेयर ट्रांसप्लांट भी बिल्कुल ऐसा ही है."

डॉक्टर के मुताबिक, हर बाल एक अंग के समान है, जिसे एक जगह से निकालकर दूसरी जगह लगाया जाता है. ऐसे में अगर शुरुआती दिनों में सही देखभाल न की जाए, तो ट्रांसप्लांट फेल होने का खतरा बढ़ जाता है. इस एक्सप्लेनर में हम विस्तार से जानेंगे कि हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, बाल कब सेट होते हैं, वॉश कब करना चाहिए, क्या सावधानियां जरूरी हैं और यह निवेश कितने साल तक साथ देता है.

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्‍या खाएं कि रहें निरोगी

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बालों को जमने में कितना समय लगता है?

डॉ. प्रदीप सेठी के अनुसार, ट्रांसप्लांट किए गए बालों को सेट होने में कम से कम 7 से 8 दिन का समय लगता है. इन 7–8 दिनों में बालों की जड़ें नई जगह पर खुद को एडजस्ट करती हैं. इस दौरान नेचुरल हीलिंग होती है, बालों को छेड़ना, रगड़ना या दबाव देना नुकसानदायक हो सकता है.

सबसे जरूरी नियम:

पहले 7–8 दिन तक

  • सिर को टच न करें.
  • खुजली होने पर भी रगड़ें नहीं.
  • हेलमेट, टोपी या टाइट कैप से बचें.

यह समय बालों के जमने का होता है, ठीक वैसे ही जैसे पौधा नई मिट्टी में जड़ पकड़ता है.

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद बाल कब और कैसे धोएं? | When And How Should I Wash My Hair After a Hair Transplant?

यह सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है. डॉक्टर बताते हैं कि बाल धोना पूरी तरह मना नहीं है, लेकिन तरीका और समय बहुत अहम है. कब धो सकते हैं? डॉक्टर सेठी के मुताबिक आप बालों को 7–8 दिन बाद ही हेयर वॉश कर सकते हैं लेकिन सावधानी का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: अगर मैं रोज हील्स पहनती हूं तो क्या होता है? जानें हाई हील्स पहनने के 7 साइड इफेक्ट्स

कैसे धोएं?

  • सिर्फ क्लीन या स्टराइल वाटर का इस्तेमाल करें.
  • बहुत हल्के हाथों से वॉश करें.
  • नाखूनों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें.
  • तेज पानी की धार सिर पर न डालें.

ध्यान रखें, शुरुआती दिनों में बाल धोने का मकसद सफाई है, न कि मसाज या स्टाइलिंग.

Latest and Breaking News on NDTV

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद क्या-क्या सावधानियां जरूरी हैं? | What Precautions Are Necessary After a Hair Transplant?

डॉ. सेठी के मुताबिक, कुछ आदतें ऐसी हैं जिनसे शुरुआती दिनों में दूरी बनाना बहुत जरूरी है.

एक्सरसाइज से दूरी:

  • पहले कुछ हफ्तों तक
  • जिम
  • रनिंग
  • हेवी वर्कआउट से बचें.
  • पसीना आने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है.

ट्रैवल करते समय सावधानी:

  • लंबा सफर टालें.
  • अगर ट्रैवल जरूरी हो तो सिर को धूल, धूप और झटकों से बचाएं.
  • भीड़ में धक्का लगने से सावधान रहें.

धूप और पसीना:

  • तेज धूप में सिर खुला न रखें.
  • पसीना बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है.

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद खुजली, लालपन या सूजन-नॉर्मल या चिंता की बात?

  • हल्की खुजली या लालपन नॉर्मल हो सकता है
  • यह हीलिंग प्रोसेस का हिस्सा है
  • लेकिन तेज दर्द, ज्यादा सूजन, पस या खून दिखे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
  • खुद से कोई क्रीम, तेल या घरेलू नुस्खा न लगाएं.

ट्रांसप्लांट किए गए बालों की लाइफ कितनी होती है? | How Long Do Transplanted Hairs Last? 

यह सवाल भी बहुत अहम है. डॉ. प्रदीप सेठी के अनुसार, ट्रांसप्लांट किए गए बालों की उम्र कई बातों पर निर्भर करती है:

  • डॉक्टर की स्किल और अनुभव
  • ग्राफ्ट की क्वालिटी
  • मरीज की पोस्ट-केयर

आमतौर पर:

  • ट्रांसप्लांट किए गए बाल 15 से 20 साल तक टिक सकते हैं.
  • समय के साथ बाल थोड़े पतले हो सकते हैं.
  • लेकिन, गिरने की संभावना बहुत कम होती है.
  • इसलिए सही डॉक्टर और सही केयर सबसे जरूरी है.

हेयर ट्रांसप्लांट में कितना खर्च आता है? | How Much Does a Hair Transplant Cost?

हेयर ट्रांसप्लांट का खर्च सीधे तौर पर डॉक्टर के अनुभव, क्लिनिक की सुविधा, ग्राफ्ट की संख्या पर निर्भर करता है. डॉ. सेठी के मुताबिक, आमतौर पर 50 से 70 रुपये प्रति ग्राफ्ट चार्ज किया जाता है, जितना अनुभवी डॉक्टर, उतनी फीस ज्यादा. सस्ता ट्रांसप्लांट कई बार महंगा नुकसान दे सकता है.

ये भी पढ़ें: बार-बार आ रही खट्टी डकार? समझ जाएं पेट दे रहा है खतरे का संकेत, इन घरेलू उपायों से करें ठीक

क्या हेयर ट्रांसप्लांट के बाद तेल, जेल या स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं?

शुरुआती 3–4 हफ्तों तक तेल, जेल, वैक्स, हेयर स्प्रे से बचें. ये प्रोडक्ट्स जड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद ही किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल शुरू करें.

खानपान का भी है असर:

हालांकि ट्रांसप्लांट सर्जरी है, लेकिन रिकवरी में डाइट का रोल भी अहम है. प्रोटीन से भरपूर डाइट न लें, फल और सब्जियां खाएं, ज्यादा जंक और तला-भुना न खाएं, पानी भरपूर पिएं. अच्छी डाइट से हीलिंग तेज होती है.

हेयर ट्रांसप्लांट सफलता का असली राज देखभाल में है:

हेयर ट्रांसप्लांट कोई जादू नहीं, बल्कि एक मेडिकल प्रक्रिया है, जिसमें धैर्य और सही देखभाल सबसे बड़ा रोल निभाती है. अगर शुरुआती 7–8 दिन आप सावधानी से निकाल लेते हैं, डॉक्टर की सलाह मानते हैं और जल्दबाजी नहीं करते, तो ट्रांसप्लांट किए गए बाल सालों तक आपके साथ रह सकते हैं.

Watch Video: कितने साल टिकते हैं ट्रांसप्लांट किए बाल, कैसे करें Care, क्‍या होगी Cost | Dr Pradeep Sethi

(यह लेख एम्स दिल्ली में प्रोफेसर, हेयर ट्रांसप्लांट डॉ. प्रदीप सेठी से बातचीत पर आधारित है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com