
Hair Transplant : कई फिल्मों के गानों में आपने बालों की खूबसूरती और उनका जिक्र जरूर सुना होगा, क्योंकि बाल आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं. वहीं अगर आपके सिर से बाल झड़ (Hair Problem) गए तो ये कहीं न कहीं थोड़ा अजीब लग सकता है और इंसान का पूरा लुक इससे बदल जाता है. यही वजह है कि लोग बालों को घना (Healthy Hair) करने या फिर बचाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं. जो लोग अपने बाल बचा नहीं पाते हैं वो अक्सर हेयर ट्रांसप्लांट या फिर विग (Hair Wig) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि आज भी लोग इन चीजों को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं और उन्हें पता नहीं होता कि उनके लिए क्या सही है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने बालों को वापस ला सकते हैं.
हेयर ट्रांसप्लांट पर एक्सपर्ट की राय (Expert View On Hair Transplant)
एक पॉडकास्ट में आए हेयर ट्रांसप्लांट के लिए मशहूर डॉक्टर गुरांग ने इन तमाम चीजों को लेकर बातचीत की और बताया कि किन लोगों को हेयर ट्रांसप्लांट की जरूरत होती है और किन्हें पैच यानी विग लगानी चाहिए. इस पॉडकास्ट में डॉ गुरांग ने बताया कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हेयर पैच का पिछले कई सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि इतने घने बाल किसी भी ट्रीटमेंट से नहीं आ सकते हैं.
1. विग क्यों इस्तेमाल करते हैं ज्यादातर लोग?
जब डॉक्टर गुरांग से पूछा गया कि अमिताभ बच्चन की तरह भारत में ज्यादातर लोग विग या हेयर पैच का इस्तेमाल क्यों करते हैं तो उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट की कोई एज लिमिट नहीं है, आप इसके लिए मेडिकली फिट होने चाहिए. कई लोग मेडिकली फिट नहीं होते हैं, इसलिए वो हेयर पैच का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग इस तीन दिन चलने वाली सर्जरी से डरते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें तुरंत रिजल्ट चाहिए. डॉक्टर ने बताया कि बॉलीवुड हेयर ट्रांसप्लांट के डर को कहीं न कहीं खत्म कर रहा है. यहां सलमान खान से लेकर रणबीर कपूर तक ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाए हैं.
2. हेयर ट्रांसप्लांट से क्यों डरते हैं लोग?
इस सबके बावजूद लोगों के मन में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई तरह के डर होते हैं. कई लोगों को लगता है कि उनके सिर पर सर्जरी होगी और इसके साइड इफेक्ट तो होंगे ही. साथ ही कुछ लोगों को अब तक ये नहीं पता है कि सिर पर बाल दोबारा उग सकते हैं. कुछ लोग मेमोरी लेस और मौत तक की भी बात करते हैं. हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट में मौत का आंकड़ा काफी कम है, अब तक ऐसे एक या फिर दो मामले सामने आए हैं.

3. हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कम जानकारी
दरअसल लोगों में हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई तरह के मिथ फैले हुए हैं. कम जानकारी होने की वजह से ज्यादातर लोग इससे दूर भागते हैं और सोचते हैं कि इसके ज्यादा नुकसान हो सकते हैं. ऐसे में किसी डॉक्टर की सलाह लेने से भी लोग घबराते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में कई लोगों ने इस तरफ कदम बढ़ाए हैं और इस तरीके को आजमाया है. डॉक्टर्स का भी मानना है कि इसे लेकर अगर लोगों को जानकारी हो तो सब कुछ आसान हो सकता है.
4. गंजे क्यों हो जाते हैं लोग?
बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण आपका जेनेटिक यानी जीन्स होते हैं. यानी अगर आपके पिता या फिर परिवार में कोई गंजा है तो आपके बाल झड़ने की संभावना ज्यादा होती है. वहीं आपकी लाइफस्टाइल और स्ट्रेस का भी इस पर असर हो सकता है. खासतौर पर जवान लोगों में होने वाला हेयरफॉल इसी वजह से होता है. जेनेटिक हेयर लॉस में 30 साल की उम्र से बाल झड़ना शुरू हो सकता है. ऐसे लोगों को शुरुआत से ही ट्रीटमेंट लेना चाहिए और बालों का ख्याल रखना चाहिए.
कितने बाल झड़ना है सही? (How Much Hairfall Is Safe)
- अब लोगों के मन में ये भी सवाल होता है कि उनके बाल झड़ रहे हैं तो क्या ये टेंशन वाली बात है? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
- अगर आपके छोटे बाल नहीं झड़ रहे हैं और लंबे बाल रोज टूट रहे हैं तो ये एक नॉर्मल प्रोसेस है.
- ये बाल दोबारा उग आते हैं. दिन में 100 बाल तक आपके टूट सकते हैं.
- महिलाओं को भी कंघी पर थोड़े बहुत बाल देखकर घबराना नहीं चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं