Doodh Ke Sath Makhana Khane Ke Fayde: कुछ चीजों को कॉम्बिनेशन में खाना न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि वे कमाल के स्वास्थ्य लाभ देते हैं. जैसे दूध और मखाना सेहत के लिए चमत्कारिक साबित हो सकते हैं. दूध अपने आप में एक परफेक्ट मील है वहीं अगर इसमें मखाना मिलाकर खाया जाय तो यह एक पावरफुल ड्रिंक बन जाती है. दूध और मखाना भारतीय रसोई के दो ऐसे सुपरफूड हैं, जो न केवल पोषण से भरपूर हैं बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं का हल भी हैं. इन दोनों का कॉम्बिनेशन न केवल आपकी सेहत को सुधारता है, बल्कि आपकी शारीरिक ताकत और मानसिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है. आइए जानते हैं कि दूध और मखाने को साथ में खाने के क्या-क्या फायदे हैं.
दूध में मखाना मिलाकर खाने के गजब फायदे | Amazing Benefits of Eating Makhana Mixed With Milk
1. शरीर को मिलती है अद्भुत ऊर्जा
दूध कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होता है, वहीं मखाना मैग्नीशियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स का बेहतरीन स्रोत है. इन दोनों का सेवन करने से आपका शरीर दिनभर एनर्जेटिक बना रहता है. यह कॉम्बिनेशन थकान और कमजोरी को दूर करता है और मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है.
2. हड्डियां होती हैं मजबूत
दूध में कैल्शियम और विटामिन डी होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. मखाने में भी कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है, जो दूध के साथ मिलकर हड्डियों की सेहत को दोगुना बेहतर करता है. इसका नियमित सेवन ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों से बचाव करता है.
यह भी पढ़ें: आटा गूंथने से पहले मिलाएं ये काली चीज, फिर बनाएं रोटियां, पेट की सारी गंदगी निकलेगी बाहर, आसानी से साफ होगा पेट
3. डायबिटीज में लाभकारी
मखाना ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसे दूध के साथ लेने से डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है. यह शरीर में धीरे-धीरे ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे शुगर लेवल अचानक बढ़ता नहीं है.
4. पाचन तंत्र रहता है दुरुस्त
मखाने में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. दूध के साथ इसे लेने से कब्ज, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
5. वजन कम करने में मददगार
अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो मखाने और दूध का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. मखाने में कैलोरी कम होती है और फाइबर ज्यादा, जो लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है. वहीं, दूध प्रोटीन की पूर्ति करता है और मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखता है.
यह भी पढ़ें: रूस से आई Good News, कहा हमने बना ली Cancer Vaccine, इन लोगों को मिलेगी मुफ्त में
6. गर्भावस्था में फायदेमंद
गर्भवती महिलाओं के लिए दूध और मखाना बहुत लाभकारी होता है. यह न केवल शिशु के विकास में मदद करता है, बल्कि गर्भवती महिला के शरीर में आयरन, कैल्शियम और प्रोटीन की कमी को भी पूरा करता है.
7. त्वचा और बालों के लिए वरदान
मखाने में एंटीऑक्सीडेंट्स और दूध में मौजूद विटामिन्स त्वचा को जवां और चमकदार बनाते हैं. यह बालों को मजबूती और प्राकृतिक चमक प्रदान करता है.
8. नींद में सुधार
अगर आपको नींद से जुड़ी समस्याएं हैं, तो सोने से पहले दूध और मखाने का सेवन करें. मखाने में मौजूद एमिनो एसिड और दूध में ट्रिप्टोफैन मेलाटोनिन लेवल को बढ़ाते हैं, जिससे नींद अच्छी आती है.
यह भी पढ़ें: साल 2024 में इन 6 वजहों से गूगल पर टॉप सर्च में रहा सर्वाइकल कैंसर, आखिरी वाला जान उड़ जाएंगे होश
कैसे करें सेवन?
एक गिलास गर्म दूध में भुने हुए मखाने डालकर रात को पीएं. मखानों को हल्का सेंककर दूध के साथ स्नैक की तरह खाएं. मखानों को पीसकर दूध में मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं.
देखें वीडियो: क्या हस्तमैथुन करने से कमजोरी आती है? Masturbate करना सही है या गलत, डॉक्टर से समझिए
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं