विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

यूपी में डॉक्टरों ने बच्चेदानी के साथ सिल दी पेशाब की नली, महिला की मौत, अस्पताल का लाइसेंस निरस्त

रिपोट्स के मुताबिक, पेशाब नली को सिलने की शिकायत 18 मार्च को परिजनों ने सीएमओ और आई.जी.आर.एस. के पोर्टल पर की गई थी. जब जांच हुई तो पता चला कि उक्त अस्पताल का केवल ओपीडी व आईपीडी का रजिस्ट्रेशन है, ऑपरेशन और मरीज भर्ती करने का नही है.

यूपी में डॉक्टरों ने बच्चेदानी के साथ सिल दी पेशाब की नली, महिला की मौत, अस्पताल का लाइसेंस निरस्त
महिला के किडनी और बच्चेदानी में इंफेक्शन फैल गया था.

उत्‍तर प्रदेश के देवरिया जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टरों ने आपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के बच्चेदानी के साथ ही पेशाब की नली में भी टांके लगा दिए था. तब से वह जिंदगी और मौत के बीच लड़ रही थी. महिला के किडनी और बच्चेदानी में इंफेक्शन फैल गया. इलाज कराने के बाद भी महिला की जान नहीं बचाई जा सकी. बुधवार की सुबह वह जिंदगी की जंग हार गई.

यह भी पढ़ें: बिना किसी दवाई के हार्मोन को बैलेंस करने में मदद करेंगी ये 7 आदतें, अपनाने में भी है बेहद आसान

अस्पताल का लाइसेंस कर दिया गया निरस्त:

रिपोट्स के मुताबिक, पेशाब नली को सिलने की शिकायत 18 मार्च को परिजनों ने सीएमओ और आई.जी.आर.एस. के पोर्टल पर की गई थी. जब जांच हुई तो पता चला कि उक्त अस्पताल का केवल ओपीडी व आईपीडी का रजिस्ट्रेशन है, ऑपरेशन और मरीज भर्ती करने का नही है. लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उक्त अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया और यहां के डॉक्टरों को पीड़ित मरीज से संबंधित सभी डॉक्युमेंट्स के साथ सीएमओ ऑफिस में तीन दिन के भीतर उपस्थित होने को कहा गया. इसके बावजूद भी कोई डॉक्टर सीएमओ दफ्तर नहीं पहुंचा और स्वास्थ्य विभाग भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहा.

आनन फानन में गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में कराया था भर्ती:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के मुंडेरा पांडेय पुर निवासी संध्या पटेल (30) को 19 जनवरी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पथरदेवा कस्बे के आस्था हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां आपरेशन से एक बच्ची का जन्म हुआ. आपरेशन के बाद डाक्टरों द्वारा प्रसूता की बच्चेदानी में टांका लगाने के दौरान पेशाब नली भी सिल दिया गया. पेशाब नली सिल जाने से प्रसूता की तबियत बिगड़ गई. परिजनों ने आनन फानन में गोरखपुर शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया. वहां डाक्टरों ने बताया कि आपरेशन के दौरान पेशाब नली सिल जाने से महिला की दोनों किडनियां संक्रमित हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो, 90 साल के डॉक्टर बता रहे हैं लंबी उम्र जीने के 3 रहस्य

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com