विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2024

लखनऊ के डॉक्टरों ने सर्जरी कर 15 सेमी बड़ा दुर्लभ पित्ताशय निकाला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डॉक्टरों की एक टीम ने 35 वर्षीय एक महिला के शरीर से 15 सेमी से भी अधिक के आकार का दुर्लभ पित्ताशय (गॉलब्लैडर ) निकाला. इससे महिला को नया जीवन मिला.

लखनऊ के डॉक्टरों ने सर्जरी कर 15 सेमी बड़ा दुर्लभ पित्ताशय निकाला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में डॉक्टरों की एक टीम ने 35 वर्षीय एक महिला के शरीर से 15 सेमी से भी अधिक के आकार का दुर्लभ पित्ताशय (गॉलब्लैडर ) निकाला. इससे महिला को नया जीवन मिला. शालिनी तिवारी पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचीं. उनके अल्ट्रासाउंड से पित्ताशय में पथरी की बीमारी का पता चला. उनकी सर्जरी के दौरान, डॉक्टरों ने पाया कि पथरी के अलावा, उनका पित्ताशय भी बहुत बड़ा था.

लखनऊ सिविल अस्पताल में जनरल सर्जन डॉ. सुरम्य पांडे ने शनिवार को आईएएनएस को बताया, "ऑपरेशन के दौरान हमें पता चला कि मरीज का पित्ताशय बहुत बड़ा है, जिसका आकार 15 सेमी से भी बड़ा है. पित्ताशय का सामान्य आकार लगभग 7-8 सेमी होता है. विशाल कोलेसिस्टेक्टोमी नामक सर्जरी दुर्लभ है. दुनिया भर में अब तक केवल 9 मामले ही सामने आए हैं."

अफ्रीका देश के कांगो में फैली अज्ञात बीमारी से गई कई लोगों की जान, मदद के लिए WHO ने भेजी अपनी टीम

डॉक्टर ने कहा कि टीम ने मरीज को अच्छे से मैनेज किया और बिना किसी परेशानी के सर्जरी हुई. डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ऑपरेशन के बाद बिना किसी परेशानी के पांच दिन बाद छुट्टी दे दी गई. बता दें कि पित्ताशय नाशपाती के आकार का एक अंग है, जो पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में लीवर के ठीक नीचे स्थित होता है. यह लीवर में बनने वाले पाचन द्रव को इकट्ठा और संग्रहीत करता है, जिसको पित्त कहा जाता है.

विशाल पित्ताशय एक दुर्लभ स्थिति है, जो कोलेसिसटाइटिस के कारण हो सकती है. इसमें पित्ताशय की थैली की लालिमा और सूजन, पित्त पथरी, पित्ताशय की थैली का कैंसर या अन्य रोग हो सकता है. यह किसी भी उम्र के रोगियों में विकसित हो सकता है और पेट के ट्यूमर जैसा हो सकता है. पित्ताशय की थैली की समस्या वाले लोगों को पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में या छाती की हड्डी के ठीक नीचे पेट के बीच में अचानक, गंभीर और तेज दर्द का अनुभव हो सकता है. उन्हें कंधे की हड्डियों के बीच पीठ दर्द और दाहिने कंधे में दर्द जैसी अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com