विज्ञापन

सोचिए! एक चीज जो खाना खाते ही मर जाती है, क्या आप जानते हैं? जवाब देने में 99% लोग हो गए फेल

Daily Life Riddles: आज आपसे बड़ी ही मजेदार पहेली पूछी गई है जिसका जवाब सुनकर आप हैरान और हंस भी सकते हैं, क्योंकि यह इतना सामान्य है कि दिमाग को झटका देने जैसा है. 

सोचिए! एक चीज जो खाना खाते ही मर जाती है, क्या आप जानते हैं? जवाब देने में 99% लोग हो गए फेल
Mind Puzzles: इसका सवाल का जवाब सोचने पर आप हक्का-बक्का रह जाएंगे.

हम सभी को पहेलियां पसंद हैं. छोटी-छोटी पहेलियां, जिनमें हल ढूंढना और सही उत्तर जानना बेहद मजेदार होता है. यह न केवल दिमाग को तेज बनाती हैं, बल्कि हंसी और चौंकाने वाले अनुभव भी देती हैं. आज हम आपके सामने एक ऐसी मजेदार पहेली लेकर आए हैं जो सुनने में बहुत आसान लगती है, लेकिन इसका जवाब सोचने पर आप हक्का-बक्का रह जाएंगे. यह पहेली खास इसलिए भी है क्योंकि इसका उत्तर रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा है और इसे जानकर आप खुद से कहेंगे, “अरे वाह, यह तो सच में सही है!” तो तैयार हो जाइए अपनी सोच और बुद्धि को आजमाने के लिए. पहेलियां हमेशा यही मजा देती हैं, सोचने पर मजबूर करना और फिर हल जानकर मन बहलाना इसकी खासियत है.

मजेदार पहेली

सोचिए, ऐसी कौन सी चीज है जो खाने के तुरंत बाद मर जाती है?

ये सवाल सुनकर आपकी पहली प्रतिक्रिया शायद यही होगी कि ऐसा तो असंभव है, लेकिन ध्यान से सोचें, कभी-कभी उत्तर इतने सामान्य और रोजमर्रा की चीजों में छिपा होता है कि हम उसे देखकर भी नहीं सोच पाते. यह पहेली आपकी सोच की सीमाओं को थोड़ा आगे बढ़ाती है और आपको थोड़ा हंसी और चौंकाने वाला अनुभव देती है.

जब हम कहते हैं “मर जाती है खाने के तुरंत बाद”, इसका मतलब है कि यह चीज खाने के समय ही अपनी प्रकृति बदल देती है या खत्म हो जाती है. रोजमर्रा की चीजों में ऐसे उदाहरण ढूंढना मजेदार हो सकता है.

उत्तर का रोचक अंदाज

तो जवाब है… “भूख”.

हां, आप सही पढ़ रहे हैं. भूख जैसे ही हम खाना खा लेते हैं तो हमारी भूख मर जाती है. है ना मजेदार जवाब! आपने सोचा था कि इसका जवाब इतना रोचक और साधारण हो सकता है. 


 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com