विज्ञापन

हिंदू युवक की हत्या को नजरंदाज नहीं कर सकते, भारत ने बांग्लादेश को गिनाई अल्पसंख्यकों पर 2900 जुल्मों की लिस्ट

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है. ये काफी गंभीर मामला है. हाल ही में वहां एक हिंदू युवक की हत्या हुई है. हम उसकी घोर निंदा करते हैं. 

  • भारत सरकार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही लगातार हिंसा और हत्याओं की कड़ी निंदा की है
  • प्रवक्ता ने अंतरिम सरकार के कार्यकाल में 2900 वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें खारिज नहीं किया जा सकता
  • दीपू चंद्र दास की हत्या पर कहा कि हम इसकी घोर निंदा करते हैं. उम्मीद है अपराधियों को जल्द कटघरे में लाया जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की हत्या की घोर निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों में हिंदू भी हैं, ईसाई भी हैं और बौद्ध धर्म के लोग भी हैं. उनके खिलाफ लगातार हिंसा हो रही है. ये काफी गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की हत्या हुई है और उसकी हम घोर निंदा करते हैं. 

बांग्लादेश में हिंसा के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाए जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं से हम अवगत हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं. इन हमलों को दरकिनार नहीं किया जा सकता. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश के मयमनसिंह इलाके में एक हिंदू युवक की हत्या हुई, उसकी हम घोर निंदा करते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में लाया जाएगा. 

प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने स्वतंत्र सूत्रों का हवाला देते हुए आगे कहा कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यकाल में 2900 ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जो हत्या, आगजनी या जमीन हड़पने से संबंधित हैं.  इन घटनाओं को महज मीडिया रिपोर्ट या राजनीतिक हिंसा बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. 

याद दिला दें कि बांग्लादेश के मयमनसिंह इलाके में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की उग्र भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और बाद में चौराहे पर एक पेड़ से बांधकर जला दिया था. इसके 7 दिन बाद बुधवार देर रात राजबाड़ी जिले में 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया था. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री  खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान के 17 साल के निर्वासन के बाद बांग्लादेश वापसी से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों का समर्थन करते हैं. रहमान की वापसी को भी इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com