विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2023

हवा और पानी ही नहीं हमारी आने वाली पीढी भी है खतरे में, जानें प्लास्टिक बैग्स को यूज करने से होने वाले नुकसान और खतरों को

प्लास्टिक प्रदूषण में सबसे ज्यादा योगदान प्लास्टिक की थैलियों का होता है. ये सौ साल तक भी डीकंपोज नहीं होती हैं जिसके कारण पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. इससे हवा और पानी ही नहीं हमारी आने वाली पीढ़ी को भी है खतरा

हवा और पानी ही नहीं हमारी आने वाली पीढी भी है खतरे में, जानें प्लास्टिक बैग्स को यूज करने से होने वाले नुकसान और खतरों को
प्लास्टिक बैग से खतरा, जानें कैसे पहुंचाता इको सिस्टम को नुकसान

तेजी से बढ़ता प्रदूषण ह्यूमन लाइफ के लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए खतरा बनता जा रहा है. प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग भी प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है. प्लास्टिक प्रदूषण में सबसे ज्यादा योगदान प्लास्टिक की थैलियों (plastic bags) का होता है. आम तौर पर उपयोग में लायी जाने वाली प्लास्टिक की थैलियां सैकड़ों सालों तक डीकंपोज नहीं होती हैं जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. प्लास्टिक के बैग्स पानी के साथ समुद्र में चले जाते है जिससे समुद्री जीव जंतुओं के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है. जिससे हमारी पूरी इको सिस्टम खतरे में है. जानते हैं प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान और खतरे (Disadvantages of using plastic bags) के बारे में…

प्लास्टिक बैग्स के उपयोग से नुकसान (Disadvantages of using plastic bags)


- प्लास्टिक बैग्स बर्न करने पर हार्मफुल गैसेस निकालती हैं.
- प्लास्टिक बैग्स को ब्रेकडाउन होने में हजारों साल लगते हैं.
- प्लास्टिक बैग्स जब अल्ट्रावॉयलेट रेज  के संपर्क में आती हैं तो उनसे ग्रीन हाउस गैस निकलती है.
- ये पालतू पशुओं से लेकर वन्यजीवों और समुद्री जीवों तक के लिए खतरनाक हैं.
- ये एनवायरमेंट फ्रेंडली नहीं होने के साथ साथ काफी कम टिकाऊ होते हैं इसलिए बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा वेस्ट बनाते हैं.
- प्लास्टिक बैग्स में इस्तेमाल किया गया डाई खाने को जल्दी खराब कर देता है.
- प्लास्टिक बैग्स के कारण कृषि भूमि को नुकसान पहुंचता है.
- प्लास्टिक बैग्स का कचरा ग्राउंड वाटर को भी दूषित कर देता है.

प्लास्टिक बैग्स के उपयोग से खतरा (Risks of using plastic bags)

  1. प्लास्टिक बैग्स के कारण हर साल लाखों जीव जंतुओं की मौत हो जाती है. इनमें बड़ी संख्या व्हेल, डॉल्फिन, कछुओं पेंग्विनों की होती है जो खाने के साथ प्लास्टिक के बैग्स निगल लेते हैं.
  2. प्लास्टिक को पूरी तरह से डीकंपोज होने में सैकड़ों साल लगते हैं, प्लास्टिक की थैलियां सबसे जल्दी वेस्ट में बदल जाती है लेकिन डीकंपोज नहीं होने के कारण जल, भूमि यहां तक कि ग्राउंड वाटर को भी प्रदूषित करती है.
  3. प्लास्टिक की बैग्स में स्टोर किया गया या रखा हुआ खाना बहुत जल्दी खराब होने लगता है. प्लास्टिक के तत्वों के भोजन में मिल जाने से अस्थमा, मोटापा और कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
  4. यहां तक कि प्लास्टिक निर्माण के समय निकलने वाली जहरीली गैस पर्यावरण को प्रदूषित करती है.
  5. प्लास्टिक बैग्स ड्रेनेज सिस्टम के लिए खतरा बन चुकी हैं.
  6. प्रेगनेंसी के दौरान प्लास्टिक बैग्स के संपर्क में आने से बच्चे में जटिलताएं आने का खतरा होता है.
  7. प्लास्टिक बैग्स के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले कैमिकल्स का महिलाओं के रिपोडक्शन हेल्थ पर खराब प्रभाव पड़ रहा है.
  8. प्लास्टिक बैग्स पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ रहा है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

फायदे की जगह नुकसान न पहुंचा दें घरेलू नुस्खे! जरूर देखें ये Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Disadvantages Of Using Plastic Bags, प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान और खतरे, Plastic Bags, Plastic Bags Pollution
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com