विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2023

Yoga For Relationship: सेहत के लिए ही नहीं, रिश्‍तों के लिए भी बेहतर है योग, जानें कैसे योग बनाएगा पति-पत्नी के बॉन्ड को स्ट्रांग

International Yoga Day 2023: योग ना सिर्फ हमारे शरीर और दिमाग के लिए अच्छा होता है, बल्कि यह हमारे रिश्ते को भी मजबूत बनाता है. अगर यकीन नहीं आता तो इन तीन चीजों को अपनाकर देखें.

Yoga For Relationship: सेहत के लिए ही नहीं, रिश्‍तों के लिए भी बेहतर है योग, जानें कैसे योग बनाएगा पति-पत्नी के बॉन्ड को स्ट्रांग
रिश्ते को स्ट्रांग और पार्टनर्स की बॉन्डिंग बढ़ाने में मदद करता है योग

International Yoga Day 2023: योग के लाखों फायदों के बारे में आज तक आप कई बार सुन चुके होंगे कि ये हमारी पाचन (Digestive System) शक्ति बढ़ाने से लेकर ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) को बेहतर बनाता है, हमें फिट रखता है और मानसिक संतुलन को बनाए रखता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि योगा (Yoga) आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते (Relationship Tips) को मजबूत भी कर सकता है. जी हां, यह हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि एक्सपर्ट्स (Experts) भी इस बात को मानते हैं कि योग करने से आपके साथी के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं, आइए आपको बताते हैं कैसे?

पाना है मलाइका अरोड़ा जैसा परफेक्ट पॉश्चर और फिगर, तो रोज करें ये आसान योगासन

रिश्ते को स्ट्रांग बनाने में ऐसे मदद करता है योग (This is how yoga helps in making the relationship strong)

1. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को बैलेंस करें 

योग करने से हमारे शरीर के हार्मोन बैलेंस रहते हैं, खासकर टेस्टोस्टेरोन हार्मोन जो हमें गुड फील कराता है, वो योग करने से बढ़ता है. ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ योग की प्रैक्टिस करते हैं तो टेस्टोस्टेरोन हार्मोन उत्तेजित होता है और आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते बेहतर होते हैं.

Yoga for Joint Pain: जोड़ों में दर्द से रहते हैं परेशान, तो ये 6 आसान योगासन देंगे आराम

2. योग तनाव को कम एक-दूसरे को करीब लाएं

ये तो हम सभी जानते हैं कि योग तनाव को कम करने में मदद करता है, लेकिन जब हमारे दिमाग में किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं होगा तो हम आसपास के लोगों से ज्यादा कनेक्ट हो पाएंगे, खासकर जब हम अपने पार्टनर के साथ योग करते हैं और रिलैक्स होते हैं तो हमारे संबंध और मजबूत होते हैं.

International Yoga Day: बिजी रहने के कारण नहीं मिलता एक्सरसाइज का टाइम, ऑफिस में बैठे-बैठे करें ये 5 योगासन

3. बेहतर कम्युनिकेशन बनाएं 

जब आप अपने पार्टनर के साथ सुबह के समय या शाम के समय योग करते हैं, तो आप आपस में कम्यूनिकेट भी करते हैं और एक दूसरे के साथ बातें भी शेयर करते हैं. एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने और बातचीत करने से आपके रिश्ते  और मजबूत होते हैं. ऐसे में पार्टनर के साथ समय निकालकर योग की प्रैक्टिस करें, ताकि आपके रिश्ते और मजबूत हो सके.

4. एक दूसरे को मोटिवेट करें 

जब आप अपने पार्टनर के साथ योग करते हैं, तो आप एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं और एक को देखकर दूसरा भी फिटनेस के लिए सजग होता है. इतना ही नहीं आपको योग के लिए एक बेहतर कंपनी भी मिलती हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
International Yoga Day 2023, How Yoga Can Improve Relationship Between Partners, इंटरनेशनल योगा डे 2023, Yoga Day, Yoga, Yoga Day 2023, योग, योग द‍िवस 2023, Yoga And Relationship, Yogaday2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com