विज्ञापन

ठंडे पैर और पैरों में भारीपन हो सकता है वेरिकोज वेन्स का संकेत- अध्ययन

Varicose Veins: वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है.

ठंडे पैर और पैरों में भारीपन हो सकता है वेरिकोज वेन्स का संकेत- अध्ययन
Varicose Veins: वेरिकोज वेन्स के लक्षण.

एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं. वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में उभरी हुई और सूजी हुई नसें. वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं. ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है. यह समस्या 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है और महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है.

वेरिकोज वेन्स के लक्षण- (Symptoms of varicose veins)

इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, जलन या धड़कन जैसा महसूस होना, खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन, गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकते हैं. ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका एक अहम लक्षण हो सकता है, लेकिन इसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- ब्रश से ज्यादा क्यों बेहतर है दातुन? किस महीने में कौन सी करें दातुन, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!

Latest and Breaking News on NDTV

ओपन हार्ट जर्नल में पब्लिश अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड अधिक लगती है, उनमें नॉर्मल लोगों के मुकाबले वेरिकोज वेन्स होने की संभावना 49% से 89% तक ज्यादा होती है. यह भी पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड और भारीपन दोनों महसूस होते हैं, उनमें वेरिकोज वेन्स की संभावना और भी अधिक होती है. जिन लोगों का काम लंबे समय तक खड़े रहने वाला होता है, उन्हें वेरिकोज वेन्स होने का खतरा 45% ज्यादा होता है.

यूनिवर्सिटी की टीम से युंग-पो लियाव ने अपने लेख में कहा, "हमारी स्टडी में पैरों के निचले हिस्से में ठंड के प्रति मध्यम से गंभीर स्तर की ज्यादा संवेदनशीलता देखी गई है, जिसे अब तक वेरिकोज वेन्स से जुड़े एक निजी अनुभव के तौर पर कम आंका गया है." 30 से 70 वर्ष के 8,782 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया. इनमें से 676 लोगों को मध्यम या गंभीर वेरिकोज वेन्स थी. उनसे पूछा गया था कि उन्हें पैरों में ठंड कितनी लगती है और उनके पैरों में कितना भारीपन महसूस होता है.

Male Infertility क्या है? पुरुष बांझपन के लक्षण, कारण और इलाज, जानें सब कुछ | Read

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: