विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

खून में मिला कोलेस्ट्रॉल नसों को कर रहा है ब्लॉक, तो गर्मियों में कोलेस्ट्रॉल रोगी इन चीजों का जूस पीकर पा सकते हैं फायदा

Cholesterol Ko Kaise Kam Kare: जूस एक अच्छा विकल्प है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. यहां कुछ ऐसे जूस की लिस्ट है जो आपको गर्मियों में कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं.

खून में मिला कोलेस्ट्रॉल नसों को कर रहा है ब्लॉक, तो गर्मियों में कोलेस्ट्रॉल रोगी इन चीजों का जूस पीकर पा सकते हैं फायदा
Juice For High Cholesterol: सही प्रकार के जूस का सेवन करने से आप स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं.

Juices For Cholesterol: कोलेस्ट्रोल रोग एक आम स्वास्थ्य समस्या है जिसमें खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है, जो नसों में जमा हो जाता है. इसका सीधा प्रभाव हमारे हार्ट पर पड़ता है और इसे कंट्रोल करना जरूरी है. यह आमतौर पर फिजिकल एक्टिविटी और हेल्दी खानपान के जरिए से कंट्रोल किया जा सकता है. गर्मियों में सही प्रकार के जूस का सेवन करने से आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद पा सकते हैं. यहां हम कुछ हेल्दी जूस के विकल्प बता रहे हैं जिन्हें आप आजमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रोज सुबह पानी में इस चीज को मिलाकर पी लें, बुढ़ापे के लक्षणों को दूर रखने में मिल सकती है मदद

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मददगार जूस | Juice Helpful In Controlling Cholesterol

1. काले अंगूर का जूस: काले अंगूर का जूस एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

2. नारंगी जूस: नारंगी जूस में विटामिन सी की मात्रा होती है, जो आपके शरीर को कोलेस्ट्रोल के खिलाफ लड़ने में मदद कर सकता है. यह आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है.

3. खीरा और पुदीना का जूस: खीरा और पुदीना का जूस गर्मियों में कूलिंग और ताजगी प्रदान कर सकता है, साथ ही यह कोलेस्ट्रोल को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकता है.

4. लौकी का जूस: लौकी का जूस कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदद कर सकता है और आपके शरीर को हाइड्रेटेड रख सकता है.

यह भी पढ़ें: चेहरे को ग्लोइंग और मक्खन जैसा कोमल बनाने में मददगार है केले का छिलका, यहां जानें स्किन पर लगाने का सही तरीका

इन जूसों का रेगुलर सेवन करने से आप अपने कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल करने में मदद पा सकते हैं और गर्मियों में ताजगी का अनुभव कर सकते हैं. हालांकि, अगर आपकी स्थिति गंभीर है, तो आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जिससे आपको सही और समय पर उपचार मिल सके.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com