विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो चेहरे पर इस तरह से लगा लें कच्चा दूध, Pigmentation होने लगेगा कम

Raw Milk For Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहे. इसके लिए जरूरी है कि आप इसका खास ख्याल रखें. बता दें कि कच्चा दूध आपकी स्किन को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

चेहरे पर दिखने लगी हैं झुर्रियां तो चेहरे पर इस तरह से लगा लें कच्चा दूध, Pigmentation होने लगेगा कम
कच्चा दूध स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

Raw Milk For Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन लंबे समय तक जवां बनी रहे. इसके लिए जरूरी है कि आप इसका खास ख्याल रखें. उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन पर कई ऐसे कई लक्षण दिखाई देने लगते हैं. जो आपको बूढ़ा दिखा सकते हैं. जिसमें सबसे पहले आती हैं झुर्रियां. बता दें कि बढ़ती उम्र के साथ ही हार्मोनल इंबेलेंस, खराब जीवनशैली और खानपान की बुरी आदतों के चलते भी ये हो सकती हैं. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी स्किन का सही ख्याल रखें ताकि इनसे बचा जा सके. आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकती हैं. हम बात कर रहे हैं कच्चे दूध (Raw Milk) की जो झाईंयों को दूर करने में बेहद काम आता है. आइए जानते हैं इसे कैसे करना है इस्तेमाल.

हल्दी के साथ ये दो चीज मिलाकर बालों पर लगाने से नेचुरली काले हो सकते हैं बाल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

स्किन के लिए कच्चे दूध के फायदे (Raw Milk For Pigmentation)

कच्चे दूध में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए और काले गहरे धब्बों को हल्का करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप कच्चे दूध को रूई में डुबोकर चेहरे के इफेक्टेड हिस्से पर सर्कुलर मोशन में रूई को घुमाते हुए दूध को लगाकर लगभग 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें. हर रोज इस नुस्खे को अपनाने पर झाइयां कम होती नजर आने लगेंगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

कच्चा दूध और चंदन

कच्चे दूध को आप चंदन के साथ मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए चंदन पाउडर को कच्चे दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और अपने चेहरे पर अप्लाई करें. सूख जाने के बाद चेहरे को धोकर साफ कर लें. रोजाना इसका इस्तेमाल करने पर आपको असर कुछ ही दिनों में नजर आने लग जाएगा.

Breast Cancer से दुनियाभर में 6.7 लाख मौतें: WHO | NDTV India



(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com