Eyesight: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए खाएं ये फूड्स, बुढा़पे में भी कमजोर नहीं होंगी आंखें!
Remedies For Diabetes: सर्दियों में खाएं ये बस 4 चीजें, ड़ायबीटिज होगी कंट्रोल
सर्दियों इन लक्षणों से पहचानें ब्लड प्रेशर गड़बड़ है
1. सिरदर्द
ठंड़ की वजह से वैसे तो सिर में दर्द होना आम बात है लेकिन ऐसा तनाव या डिहाइड्रेशन के कारण भी हो सकता है. अगर बार-बार इस तरह की स्थिति बनी रहती है तो यह हाई ब्लड प्रेशर का संकेत है. पानी का भरपूर सेवन करने और आराम करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल होने लगता है.
Diabetes Diet: अमरूद की पत्तियों की चाय करेगी डायबिटीज को कंट्रोल करें! सर्दियों में यूं नियंत्रण में रहेगा ब्लड शुगल
Winter and Stroke: सर्दियों में क्यों बढ़ जाते हैं स्ट्रोक के मामले, क्या करें स्ट्रोक आने पर
Blood Pressure: सर्दियों में इन कारणों से पहचानें ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण2. पसीना आना
मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहने के कारण भी ब्लड प्रेशर हाई होना शुरू हो जाता है. इस अवस्था में पैनिक अटैक भी हो सकता है. जब नसों में झनझनाहट महसूस हो पसीना आने लगे तो तुरंत डॉक्टरी जांच करवाएं. नजरअंदाज करने से स्थिति बिगड़ सकती है.
Deadly Diseases 2019: इस साल सबसे घातक और जानलेवा रोगों में शुमार रहीं ये 10 बीमारियां
Benefits Of Fenugreek: हरी और कसूरी मेथी के 5 फायदे, जो देंगे सेहत को बेहतर कायदे...
3. पाचन तंत्र
जब अचानक ब्लड प्रेशर हाई हो जाए तो शरीर में आए इस बदलाव से मिलती होने लगती है. इसका असर पाचन तंत्र पर पड़ता है.
4. घुटन होना
हाई ब्लड प्रेशर की वजह से कार्डियोवास्कुलर सिस्टम में उतार-चढ़ाव होने लगता है. जिससे सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगती है. शरीर में इस तरह का संकेत दिखाई दे तो तुरंत स्थिति पर ध्यान दें.
Winter Diabetes Tips: सर्दियों में ये 5 सब्जियां हो सकती हैं ब्लड शुगर के लिए रामबाण, डायबिटीज होगा कंट्रोल!
सर्दियों में बीपी बढ़ने के कारण | Causes Of Increasing BP In Winter
- सर्दियों में शारीरिक सक्रियता कम हो जाती है. इससे भी ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ब्लड प्रेशर बढ़ने से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है.
- सर्दियों में तापमान कम होने से ब्लड सेल्स संकरी हो जाती हैं. संकरी शिराओं और धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन के लिए अधिक बल की आवश्यकता होती है. इससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.
- सर्दियों में शरीर तापमान मैनेज करने के लिए ब्लड सर्कुलेशन के लिए अधिक बल लगाना पड़ता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.
सर्दियों में रहेंगे हेल्दी, अगर डाइट में शामिल करेंगे ये सब्जियां...
Blood Pressure: सर्दियों में शारीरिक सक्रियता कम हो जाती है
सर्दियों में ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल | How To Control Blood Pressure In Winter
- हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित होने पर अधिक ठंड में सुबह के समय दवा लेकर ही बाहर निकलें.
- आउटडोर गतिविधियां कम से कम करें.
- सर्दियों में घर में दुबके ना रहें, बल्कि धूप सेंकें.
- मीठा, नमकीन और खट्टा कम खाएं.
- एक मोटा कपड़ा पहनने की बजाए कपड़ों की कई तह पहनें.
- संतुलित, पोषक और ताजा भोजन खाएं.
- अल्कोहल और कैफीन के सेवन से बचें, क्योंकि ये शरीर से ऊष्मा को तेजी से बाहर निकालते हैं.
सर्दियों में कैसे करें त्वचा की देखभाल, यहां हैं 5 बेस्ट टिप्स
और खबरों के लिए क्लिक करें
Healthy Skin: पीले रंग के ये फल स्किन को देंगे ग्लो और रखेंगे हेल्दी! दिखेंगे सबसे अलग
Home Remedies: सर्दी-जुकाम से बचाएंगी घर में मौजूद ये 4 चीजें...
Winter Lip Care Tips : सर्दियों में ऐसे रखें होंठों का ख्याल, कर लिए ये काम तो नहीं फटेंगे होंठ
Winter Skin Care Tips: 3 सुपरफूड्स जो सर्दियों में देंगे ग्लोइंग स्किन, डाइट में करें शामिल
Hair Care: लंबे और खूबसूरत बालों के लिए सर्दियों में ठंडा या गरम, किस पानी से धोएं बाल
Winter Fruits: सर्दियों में ये फल रखेंगे शरीर को गर्म, सर्दी-खांसी के साथ दूर करेंगे कई समस्याएं