Nasal Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech's nasal vaccine) को भी हरी झंडी मिल गयी है. इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है. लोग इसकी कीमत को लेकर असमंजस में थे. अब की भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन कीमत का खुलासा भी हो गया है. यह नेजल वैक्सीन (iNCOVACC) निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपए तय की गई है. नेजल वैक्सीन iNNOVACC अब CoWin पर उपलब्ध है, जो जिसे जनवरी के चौथे सप्ताह में शुरू किया जाएगा.
iNCOVACC को 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए बूस्टर शॉट के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. सरकारी अस्पतालों में iNCOVACC 325 रुपए में उपलब्ध होगी.
ये वैक्सीन भी कोविन (CoWin) प्लेटफॉर्म पर अब उपलब्ध होगी.
इस वैक्सीन को बूस्टर डोज पर लगाया जाएगा.
भारत बायोटेक ने कहा कि यह दुनिया का पहला इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन है, जिसे प्राथमिक 2-खुराक अनुसूची के लिए और एक विषम बूस्टर खुराक के रूप में अनुमोदन दिया मिला.
भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा, देश भर में क्रमशः 14 और 9 साइटों के लिए चरण- III परीक्षण और विषम परीक्षण आयोजित किए गए थे.
परीक्षण के दौरान, फार्मा प्रमुख ने कहा, जिन लोगों ने टीका लगाया था, उन्होंने लार में एंटीबॉडी के स्तर के महत्वपूर्ण स्तर का प्रदर्शन किया. ऊपरी श्वसन पथ में म्यूकोसल आईजीए एंटीबॉडी संक्रमण को कम करने और संक्रमण के संचरण में लाभ प्रदान कर सकते हैं.
इस महीने की शुरुआत में भारत बायोटेक को सेंट्रल ड्रग रेगुलेटर से हेट्रोलॉगस बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. हेटेरोलॉगस बूस्टर सिस्टम में, एक व्यक्ति को प्राथमिक खुराक से अलग एक टीका लगाया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं