Monsoon Hair Care: मानसून का मौसम गर्मी से तो राहत देता है लेकिन इसके साथ उमस और चिपचिपापन आपकी स्किन और स्कैल्प पर भी असर डालता है. इस मौसम में नमी बढ़ने की वजह से बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं. इसलिए इस मौसम में बालों की एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है. आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से बालों के झड़ने को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं Hair Fall को कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय.
मानसून में बालों का टूटना कैसे रोकें
मेथी दाना और नारियल तेल
मेथी के बीज बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बाल मजबूत बनते हैं और हेयर फॉल से भी राहत मिलती है. इसके साथ ही मेथी के दाने बालों को लंबे समय तक काला रखने और हेयर ग्रोथ में भी मदद करते हैं. इसे बनाने के लिए नारियल तेल को गर्म कर के उसमें रात भर के लिए मेथी के दानों को डालकर छोड़ दें और फिर इस तेल को रातभर के लिए बालों पर लगाकर सुबह धो लें. ये बालों का टूटना कम करने में मदद कर सकता है.
Monsoon Health Tips: मॉनसून में बच्चों को बीमार होने से बचाने और सेहतमंद रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
प्याज का रस
प्याज के रस का इस्तेमाल भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. प्याज में पाया जाने वाला फॉस्फोरस बालों को मजबूती देता है, जिससे बाल कम टूटते हैं और साथ ही, नए बाल भी निकलने में मदद करता है. इसके लिए कच्चे प्याज को घिस लें और इसे एक सूती कपड़े में रखकर दबाकर इसका रस निकाल लें. अब इस रस को डायरेक्ट अपने स्कैल्प पर या फिर नारियल तेल में मिलाकर बालों पर 1-2 घंटे के लिए लगाकर धो लें.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं