विज्ञापन

Banana For Constipation: क्या कब्ज का तुरंत इलाज कर सकता है केला, क्यों इसे कहते हैं कब्ज का रामबाण इलाज, यहां जानें कैसे कब्ज का बेस्ट घरेलू उपाय है केला

Pet Saaf Karne Ke liye Kya Khaye: इससे खाना को अच्छे से पचने और आसानी से मल त्यागने में मदद मिलती है. इसके अलावा, पोटेशियम से भरपूर केला खाने से इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बना रहता है और आंतों के कामकाज की नियमितता बनाए रखने में भी मदद मिलती है. इससे लोगों को कब्ज से फौरन राहत मिलती है.

Banana For Constipation: क्या कब्ज का तुरंत इलाज कर सकता है केला, क्यों इसे कहते हैं कब्ज का रामबाण इलाज, यहां जानें कैसे कब्ज का बेस्ट घरेलू उपाय है केला
पेट को साफ करने के तरीके | Ways To Clean Stomach

Banana For Constipation in Hindi : आज के समय में सेहत से जुड़ी समस्याओं में कब्ज का नाम सबसे ऊपर आता है.अनियमित जीवनशैली और खानपान की गड़बड़ियों के चलते यह समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अक्सर बाहर का खाना खाने से पाचन ठीक (Kharab Pachan) से नहीं हो पाता. इसके चलते लोगों का पेट ठीक से साफ नहीं होता (Pet Saaf Nahi hota) और कब्ज की दिक्कत शुरू हो जाती है.

पेट को साफ करने के तरीके | Ways To Clean Stomach: कब्ज को ढेर सारी बीमारियों की शुरुआत भी कहा जाता है. कब्ज से पीड़ित शख्स को पेट फूलने, दर्द, ऐंठन, उल्टी, मतली, बदहजमी  जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है.

कब्ज में केला खाना चाहिए या नहीं | Kabj Me Kela Khana Chahiye Ya Nahi | Do Bananas Cause or Relieve Constipation?

कब्ज अगर लंबे समय तक ठीक नहीं हुआ तो बवासीर, भगंदर, अल्सर और फिशर जैसी कई गंभीर बीमारियां का कारण भी बन जाता है. इसलिए समय रहते कब्ज से छुटकारा पाना बेहद जरूरी बताया जाता है. हालांकि, कब्ज से परेशान लोगों के सामने यह मुश्किल भी होती है कि उन्हें इससे बचने के लिए घरेलू नुस्खों का सही से पता नहीं होता. कई बार कुछ गलतफहमियों के कारण भी कब्ज के पीड़ित लोग परेशान रहते हैं. इनमें से एक धारणा यह है कि क्या कब्ज की परेशानी के दौरान केला खाना चाहिए या नहीं?

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AI Generated Image

कब्ज में केला खाने के फायदे - नुकसान (Kya Kela Khane se Pet Saaf hota hai)

कब्ज से छुटकारा दिलाने का दावा करने वाली ढेर सारी दवाइयों की बाजार में मौजूदगी के बावजूद घरेलू नुस्खों पर लोगों का ज्यादा भरोसा बना हुआ है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि खानपान में बदलाव और फलों के नियमित सेवन से कब्ज में राहत मिल सकती है. इनमें केले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई दिखती है. आइए, एक्सपर्ट डाइटिशियन से जानते हैं कि कब्ज की समस्या के दौरान केला खाना नुकसान पहुंचाता है या केला गट हेल्थ के लिए फायदेमंद है? साथ ही कब्ज और केले को लेकर मिथ और हकीकत क्या है?

Also Read: Explainer: कब्ज क्या है, कब्ज के लक्षण और क्या है कब्ज का परमानेंट इलाज, जाने कब्ज से तुरंत राहत पाने और पेट साफ करने के रामबाण उपाय

क्या केले से कब्ज होता है? | Kela Khane Se Kabj Hota Hai Kya | Do bananas cause constipation?

डॉक्टर्स के मुताबिक, कब्ज से पीड़ित इंसान को केले खाने को लेकर किसी तरह की गलतफहमी का शिकार नहीं होना चाहिए. उनका कहना है कि अपनी रूटीन डाइट में फलों को शामिल करना कब्ज से निपटने का एक प्राकृतिक और असरदार तरीका होता है. ऐसे फलों में केला एक शानदार और फायदेमंद विकल्प है. केला खाने से कब्ज समेत पेट की दूसरी परेशानियों के बढ़ने की धारणा पूरी तरह गलत है. नियमित तौर केला खाना कब्ज को दूर भगाने का प्रभावी नुस्खा साबित हो सकता है.

केले का सेवन कब्ज से कैसे राहत दिलाता है? (Kela Khane Se Kabj Dur Hota Hai | Pet Saaf Karne Ke Liye Kya Khaye)

डाइटिशियन का कहना है कि एक पके हुए केले में भरपूर मात्रा में प्रीबायोटिक फाइबर होता है. यह आंतों में पाए जाने वाले बिफीडोबैक्टीरिया और लैक्टोबैसिली जैसे फायदेमंद बैक्टीरिया को बढ़ावा देता है. आंतों के ये बैक्टीरिया पूरे डाइजेशन सिस्टम को सेहतमंद बनाए रखता है.

Pet Saaf Karne Ke liye Kya Khaye: इससे खाना को अच्छे से पचने और आसानी से मल त्यागने में मदद मिलती है. इसके अलावा, पोटेशियम से भरपूर केला खाने से इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बना रहता है और आंतों के कामकाज की नियमितता बनाए रखने में भी मदद मिलती है. इससे लोगों को कब्ज से फौरन राहत मिलती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: