Back Acne Natural Remedies: पीठ के दानों और दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए इन उपायों को ट्राई करेंखास बातेंपीठ के दानों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय. पीठ के एक्ने हार्मोनल बदलाव की वजह से हो सकते हैं. इन 4 चीजों का इस्तेमाल कर पीठ पर दाग, धब्बों से भी पाएं राहत.Home Remedies For Back Acne: पीठ पर पड़े दाने शुरुआत में एक्ने के रूप में आते हैं. वहीं आगे चलकर बड़े-बड़े दानों का रूप ले लेते हैं. कई लोग पीठ पर हुए दानों (Acne On Back) से परेशान रहते हैं. इससे न तो ठीक से सोया जाता है और नहीं ठीक से कपड़े पहने जाते हैं. ऐसे में पीठ के दानों से छुटकारा (Get Rid Of Back Rash) पाने के लिए यहां कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं. जिन्हें फॉलो कर आप पीठ पर दानों को दाग (Stains On The Back) और धब्बों को भी दूर कर सकते हैं. उम्र कोई भी हो पीठ पर दाने होने की समस्या किसी को भी परेशान कर सकती है. पीठ पर एक्ने के उपाय करना जरूरी है. आप घर पर ही नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर पीठ के दानों से छुटकारा पा सकते हैं. ये दाने कई बार ये समस्या हार्मोंस में आए बदलाव के कारण होते हैं. इसके साथ ही अगर आपका पाचन तंत्र (Digestive System) खराब है यानि हाजमा बिगड़ने से भी पीठ और शरीर के अलग-अलग अंगों में दाने हो सकते हैं. पीठ के दानों में दर्द होने से काफी तकलीफ होती है. आप पीठ के दानों का इलाज (Treatment Of Back acne) भी कर देंगे फिर भी इनके दाग और धब्बे रह जाते हैं. यहां जानें कैसे पीठ के दानों के साथ उनके धब्बों को दूर किया जा सकता है.यह भी पढ़ेंपीठ पर हो गए हैं दाने तो घर की ही चीजों से तैयार कर लें ये स्क्रब, कुछ दिन के इस्तेमाल से ही दूर होगी Bacne की दिक्कत Back Acne: पीठ पर निकलने वाले दानों से छुटकारा दिलाएंगे ये 6 घरेलू उपाय, इन बातों का ध्यान रखेंगे तो दोबारा नहीं होगी ये दिक्कतबदहजमी और कब्ज से हैं परेशान? इस आयुर्वेदिक ड्रिंक को सोने से पहले पिएं, पेट की समस्याओं को रखें हमेशा दूर!पीठ के एक्ने से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Get Rid Of Back Acne1. एलोवेराएलोवेरा को स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है. एलोवेरा में भरपूर मात्रा में एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण पाए जाते हैं जो एक्ने के साथ-साथ कई स्किन संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकते हैं. पीठ के दानों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल लेकर पीठ में अच्छी तरह से लगा लें. करीब 30 मिनट तक लगा रहने के बाद साफ पानी से इसे धो लें.Diet For Osteoporosis: ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम करने में मदद करेंगे ये 5 पोषक तत्वHome Remedies For Back Acne: एलोवेरा का इस्तेमाल कर पीठ के एक्ने के दूर कर सकते हैं 2. नींबूयह स्किन के पैच को हटाने में आपकी मदद कर सकता है. नींबू में काफी मात्रा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेंट्री गुण पाए जाते हैं तो एक्ने के साथ-साथ दाग-धब्बों को भी हटाने में मदद कर सकते हैं. नींबू का इस्तेमाल करने के लिए आप कॉटन पैड की मदद से नींबू का रस लेकर पीठ में अच्छी तरह से लगा लें. कुछ देर पर इसे साफ पानी से धो लें.तेजी से बढ़ेंगे आपके बाल, होंगे घने और सिल्की, सिर्फ एलोवेरा तेल की करें मालिश, घर पर ऐसे बनाएं!3. सेब का सिरकासेब का सिरका कई स्वास्थ्य समस्याओं से लड़ने के लिए काफी कारगर माना जाता है. पीठ के एक्ने से लड़ने में भी यह फायदेमंद हो सकता है. सेब के सिरके में अधिक मात्रा में एंटी इंफ्लामेंट्री गुण पाए जाते हैं जो एक्ने के साथ-साथ घावों को भी भरने में भी आपकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें. कोटन बॉल की मदद से पीठ पर लगा लें. 30 मिनट बाद साफ पानी से धो लें.Home Remedies For Back Acne: सेब का सिरका भी पीठ के दोनों से छुटकारा दिला सकता है4. नारियल तेलनारियल न सिर्फ बालों को पोषण देता है बल्कि यह स्किन प्रोब्लम्स को भी दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. नारियल तेल में कई फैटी एसिड होते हैं, इनमें लॉरिक एसिड होता है. यह एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. ये एक्ने बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है. पीठ के एक्ने से छुटकारा पाने के लिए शुद्ध नारियल तेल का इस्तेमाल करें. पीठ पर नारियल तेल की मालिश करें.अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिएजीरे का सेवन करने से मिलते हैं ये 5 शानदार फायदे, इस्तेमाल करने का पता होना चाहिए तरीका!Hypothyroidism: थायराइड की समस्या से बचने के लिए इन 5 चीजों को आज ही अपनी डाइट से निकाल बाहर फेंके!Yoga For Asthma: ये 5 योगासन अस्थमा के लक्षणों को करते हैं दूर, खांसी से मिलेगी राहत, सांस लेने में होगी आसानी!हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी हैं ये 4 पोषक तत्व! जानें क्या खाने से दूर होगी कैल्शियम की कमी!Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comइम्यूनिटी बढ़ाने तक ही सीमित नहीं हैं काली मिर्च के फायदे, जानें इस मसाले के 21 स्वास्थ्य लाभ!how to get rid of back acneGet Rid Of Back RashHome Remedies For Back Acneacne on backStains On The BackTreatment Of Back acneback acneback acne natural remediesटिप्पणियांकमजोरी की वजह से दिखती हैं शरीर में खाली हड्डियां, तो आजमा लें ये एक घरेलू नुस्खा, 15 दिन में दिखने लगेगा जबरदस्त असरकमजोरी की वजह से दिखती हैं शरीर में खाली हड्डियां, तो आजमा लें ये एक घरेलू नुस्खा, 15 दिन में दिखने लगेगा जबरदस्त असरअन्य खबरेंब्रश करने के बाद भी नहीं हट रहा दांतों का पीलापन, दिन में 2 बार इस चीज से करें साफ, कुदरती सफेद हो जाएंगे आपके दांतसर्दी में सुबह 7 बजे से पहले पी लें ये पीला पानी, 15 दिन में पेट हो जाएगा एकदम अंदर, सब पूछेंगे पतले होने का राजExclusive: कैंसर से जंग लड़ रहे जूनियर महमूद ने बताई आखिरी इच्छा, बोले- मैं मरूं तो दुनिया बोले कि बंदा अच्छा था बस'शोले' फिल्म में डबल रोल में नजर आया था ये बच्चा, आज बन गया है सुपरस्टार, पत्नी और बेटी का भी है बड़ा नाम...पहचाना क्या?PAK vs AUS: पाकिस्तान टीम के 'कोच' बनने के सवाल पर पूर्व भारतीय स्टार के जवाब ने विश्व क्रिकेट में मचाई दी खलबली