
Amla Health Benefits: आंवला को आयुर्वेद में एक चमत्कारी औषधि के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर रखने में बेहद मददगार साबित हो सकती है. यह खाने में खट्टा-मीठा जरूर होता है, लेकिन शरीर के लिए उतना ही फायदेमंद भी है. इसमें मौजूद तत्व इसे एक सुपरफूड बनाते हैं. इसे खाने के तो वैसे कई फायदे हैं, लेकिन अगर आप खाली पेट इसको चबाते हैं तो यही फायदे दोगुने भी हो सकते हैं. तो चलिए यहां जानते हैं सुबह खाली पेट आंवला खाने से शरीर को क्या फायदे हो सकते हैं और क्यों इसे अपने रूटीन में शामिल करना चाहिए.
Khali Pet Amla Ke Fayde | Amla Kyu Khana Chahiye | Amla Khane Se Kya Hota Hai
हर रोज एक आंवला खाने से क्या होता है?
पाचन: आंवला में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाकर गैस, अपच और कब्ज जैसी समस्याओं में राहत दिलाने में मदद कर सकती है. अगर आप पेट से जुड़ी दिक्कतों से परेशान रहते हैं तो सुबह खाली पेट इसका सेवन पाचन को ठीक रख सकता है.
इसे भी पढ़ें: मशरूम क्यों खानी चाहिए?
इम्यूनिटी: आंवला में विटामिन सी की मात्रा अच्छी होती है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है और बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से शरीर को दूर रख सकती है. खाली पेट आंवला खाने से शरीर को हेल्दी रखा जा सकता है.
डायबिटीज: आंवला में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और ब्लड शुगर बढ़ने से रोकते हैं. खाली पेट इसका सेवन डायबिटीज के मरीजों के लिए लाभदायक साबित हो सकता है.
हार्ट: आंवला में फाइबर और पोटेशियम ज्यादा होता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कम करता है. इतना ही नहीं, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हार्ट से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम सकता है. नियमित रूप से आंवला का सेवन दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हो सकता है
बाल: आंवला बालों की जड़ों को मजबूत करता है, बालों का झड़ना कम करता है और नए बालों के विकास को बढ़ावा देता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं. अगर आप बालों को घना और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो खाली पेट इसका सेवन कर सकते हैं.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं