पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपने ही हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया. लक्ष्मी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मकान में यशवीर नामक युवक ने अपनी सगे मां, भाई और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने के बजाय सीधे थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
सूत्रों के हवाले से यह पता चला है कि पहले आरोपी ने अपने 12 साल के भाई और बहन 26 साल और मां 45 साल के आसपास को पहले कुछ नशीला पदार्थ खिलाया. इसके बाद जब वह बेहोशी की हालत में हो गए तो उनका मफलर से गला घोटकर तीनों की हत्या कर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी के सरेंडर करते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां कमरे के भीतर का मंजर देख अधिकारियों के भी होश उड़ गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा और दहशत का माहौल है. पड़ोसियों के लिए यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि यशवीर ऐसा खौफनाक कदम उठा सकता है.
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में हुए सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एडिशनल सीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, आरोपी यशवीर ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को इस जघन्य अपराध की जानकारी दी. उसने पुलिस अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी है. जब पुलिस की टीम आनन-फानन में आरोपी के बताए पते पर पहुंची, तो घर के भीतर का मंजर खौफनाक था. वहां आरोपी की मां, भाई और बहन के शव बरामद हुए.
पुलिस जांच में इस सामूहिक हत्याकांड के पीछे की मुख्य वजह भयंकर आर्थिक तनाव और कर्ज का बोझ सामने आई है. एडिशनल सीपी ने बताया कि आरोपी यशवीर ने विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में लोन ले रखा था, जिसे चुका पाने में वह असमर्थ था. इसी मानसिक दबाव के चलते उसने पहले अपने परिवार को खत्म किया और फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
पुलिस अब इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कर्ज के अलावा कोई और पारिवारिक कलह भी इस खूनी संघर्ष की वजह बनी थी. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं