विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

गर्मियों में बेल पत्र का जूस पीने से होते हैं ये कमाल के फायदे, हेल्दी पाचन से लेकर बड़ी बीमारियों तक में है रामबाण

Bel Patra Juice Benefits: बेल पत्र एक औषधीय पौधा है जो आयुर्वेदिक में बड़ा स्थान रखता है. इसके पत्तों का उपयोग जूस के रूप में किया जाता है, जिसमें कई सारे गुण होते हैं. बेल पत्र का जूस पीने से सेहत के लिए कई लाभ होते हैं.

गर्मियों में बेल पत्र का जूस पीने से होते हैं ये कमाल के फायदे, हेल्दी पाचन से लेकर बड़ी बीमारियों तक में है रामबाण
Bel Patra Juice Benefits: यहां हम बेल पत्र के जूस के कुछ बडे़ लाभों के बारे में बता रहे हैं.

Bel Patra Juice Ke Fayde: बेल पत्र के पेड़ का महत्व बहुत बड़ा है, न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि इसके स्वास्थ्य लाभों के कारण भी. बेल पत्र के जूस को अनेक समस्याओं के इलाज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. गर्मियां शुरू होते ही लोग बेल पत्र का जूस पीना शुरू कर देते हैं, लेकिन सिर्फ इसका जूस ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. यहां हम बेल पत्र के जूस के कुछ बडे़ लाभों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए.

बेल पत्र के जूस के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Bel Patra Juice

1. पाचन को सुधारना: बेल पत्र का रस पाचन को सुधारने में मदद कर सकता है. यह पेट की समस्याओं जैसे कि अपच, गैस और कब्ज को कम करने में सहायक होता है.

2. वजन घटाना: बेल पत्र के जूस में कम कैलोरी होती है और यह शरीर को सुगंधित करने में मदद कर सकता है. इसलिए, यह वजन घटाने के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

शरीर में गंदा कोलेस्ट्रॉल हटाकर HDL कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए सुबह करें ये एक काम, जल्द ही बिना रुकावट नसों में बहेगा खून

3. त्वचा के लिए लाभकारी: बेल पत्र के जूस में गुणकारी तत्व होते हैं जो त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे त्वचा की रंगत सुधारती है और त्वचा की चमक बढ़ती है.

4. डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहायक: बेल पत्र के जूस का रेगुलर सेवन डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इसमें मौजूद गुणकारी तत्व डायबिटीज के मैनेजमेंट में मदद करते हैं.

5. रेस्पिरेटरी डिजीज को कम करना: बेल पत्र के जूस में विशेष गुण होते हैं जो श्वसन विकारों को कम करने में सहायक हो सकते हैं. यह दमा और अस्थमा जैसी समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.

बेल पत्र का रस सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह शरीर को ताजगी और एनर्जी प्रदान करता है, साथ ही अनेक रोगों को दूर करने में मदद करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com