एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाक की सर्जरी (Nasal Surgery) के बारे में बताया था, जिसके लिए कुछ लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल भी किया. एक्ट्रेस जिस चीज के लिए जानी जाती है उन्होंने वही किया और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. हाल ही में श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने खुलासा किया है कि वह पीसीओएस (PCOS) से पीड़ित हैं. पीसीओएस एक बीमारी का पूरा नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (Polycystic Ovary Syndrome) होता है. इस बीमारी के कारण गर्भाशय (Uterus) में बहुत सारी तरल पदार्थ से भरी हुई छोटी-छोटी गांठें बन जाती है.
पीरियड की डेट आगे बढ़ाने वाली गोलियां लेने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान, रहें सावधान!
Shweta Tiwari ने ऐसे घटाया 10 किलो वजन, प्रेगनेंसी के बाद हो गया था 73 किलो!
समय से पहले पीरियड्स बंद होने से 60 साल की उम्र के बाद बढ़ जाता है बीमारियों का खतरा : अध्ययन
क्यों होता है सेक्स के दौरान दर्द और इससे कैसे बचें
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने कहा कि उन्हें हर महीने पीरियड्स (Periods) के दौरान काफी तकलीफ से गुजरना पड़ता है, लेकिन, हम माहवारी के बारे में बात करने से झिझकते हैं, क्योंकि, लोगो में पीरियड्स, माहवारी जैसे विषयों पर जानकारियों का अभाव है. लोग इसके बारे में बात करने से कतराते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे जैसी कई महिलाएं हैं जिन्हें हर महीने इस परेशानी से गुजरना पड़ता है.
जायफल कई बीमारियों में है रामबाण, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान! पाचन और यौन रोगों में भी फायदेमंद
पीरियड्स से होने वाली 'इस' समस्या से दुखी हुईं Bhumi Pednekar
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने नाक की सर्जरी के बारे में कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा जीवन का मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है, जिसे मैं स्वीकार करने में शर्मिंदा नहीं हूं. यह मेरे जीने का तरीका है. प्यार फैलाओ और सर्द रहो. साउथ से लेकर बॉलीवुड (Bollywood) का पड़ाव पार करते हुए हॉलीवुड पहुंचने वाली श्रुति हासन (Shruti Haasan) एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. तेलुगु फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अब तक 'वेलकम बैक, रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, लक, डी-डे, बहन होगी तेरी, रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
सुबह बादाम कैसे खाएं? छीलकर, बिना छीले या भिगोकर! जानें सुबह खाली पेट भीगे बादाम खाने के फायदे
Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...
ये होते हैं पीसीओएस के लक्षण (Symptoms Of PCOS)
- पिंपल्स होना.
- वजन का बढ़ना
- हाइपोथायरायडिज्म
- बालों का झड़ना
- अनियमित पीरियड्स
- चिड़चिड़ापन और गुस्सा
सैनिटरी नैपकिन्स और टैम्पॉन्स कर सकते हैं बीमार, इस्तेमाल से पहले पढ़ें TIPS
पीरियड्स के दौरान होने वाले सामान्य दर्द से राहत दिला सकते हैं ये 10 नुस्खे
1. पीरियड्स के दौरान आहार ठीक से ले. इस दौरान भूलकर भी व्रत या उपवास न रखें. इस बात का ध्यान रखें कि आप पीरियड्स के दौरान पौष्टिक आहार लें.
2. नैपकीन या पैड (Sanitary Napkin) को समय रहते बदलें. इसे आपको ब्लीड़िंग कम हो तो भी. एक ही पैड को ज्यादा देर तक रखना संक्रमण की संभावना को बढ़ा सकता है. इसलिए हर 4 से 5 घंटे में पैड बदल लें.
3. पीरियड्स में चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है. ऐसे में आप शुगर या जंक फूड की क्रेविंग भी महसूस कर सकती हैं. लेकिन खुद को अनहेल्दी खाने से दूर रहें.
4. इस दौरान भारी शारीरिक श्रम से बचें. क्योंकि यह आपके कमर दर्द या अकड़न दे सकता है.
5. पीरियड्स के दौरान अपने जननांगों को साफ रखें.
6. अगर दर्द बहुत ज्यादा हो रहा हो, तो आप गर्म पानी की बोतल से सिकाई कर सकती हैं.
7. एल्कोहोल वाले वेट टिशू पेपर से जननांगों को साफ न करें. यह ड्राईनेस बढ़ कर खुजली या दूसरे संक्रमण का कारण बनकर सकता है.
8. मैग्नीशियम पीरियड के दौरान उठने वाले दर्द को कम कर सकता है. यह आपकी अनिंद्रा की समस्या, चिंता और सिरदर्द की परेशानियों के लिए कारगर माना जाता है. मैग्नीशियम लेने के लिए आपको सोयाबीन, पालक, बादाम, एवोकाडो, केला, बीन्स जैसी चीजों का सेवन करने की जरूर है.
9. इस दौरान अपने आहार में विटामिन बी को शामिल करें. यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद हो सकता है.
10. हर महीने होने वाली इस क्रिया के दौरान कई बार महिलाओं को बहुत परेशानी छेलनी पड़ सकती है. हर किसी के मासिक धर्म एक समान नहीं होते. अदरक इस दौरान होने वाले दर्द से राहत दिला सकता है.
Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड
पीरियड्स के दौरान भी हो सकती हैं प्रेग्नेंट, जानिए कैसे बचें
What is PCOS: Causes, Symptoms, Treatment | क्या है PCOD, कारण, लक्षण, इलाज, बचाव
और खबरों के लिए क्लिक करें
टालना चाहती हैं पीरियड्स, तो अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
अनचाहे गर्भधारण से बचने में मदद कर सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
रात को भीगोए हुए किशमिश सुबह खाली पेट खाने से होते हैं ये गजब फायदे, सेहत के लिए है रामबाण!
यूरिक एसिड को कम कैसे करें? ये हैं यूरिक एसिड कंट्रोल करने के 5 घरेलू उपाय!
क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं
एक दिन में कितने काजू खाने चाहिए, जानें काजू के फायदे और नुकसान, किन 4 लोगों को नहीं खाने चाहिए काजू
Sex Mistakes : संबंध बनाने के बाद महिलाओं को भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं