
मचअवेटेड रिलीज से पहले एक्टर रजनीकांत की 'कुली' की कहानी ऑनलाइन लीक हो गई है. फिल्म मेकर्स ने ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की लेकिन तब भी इसके प्लॉट को लेकर कुछ डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है. सोशल फिल्म डिस्कवरी वेबसाइट लेटरबॉक्स्ड के मुताबिक फिल्म में रजनीकांत को देवा के रूप में दिखाया गया है, जो कभी एक सोने का तस्कर था और बेहद शक्तिशाली था. आगे बताया गया है कि देवा अब बूढ़ा हो गया है और अपने पुराने गिरोह को वापस लाना चाहता है. वह चोरी की गई तकनीक का इस्तेमाल करके ऐसा करता है, जिसे पुरानी सोने की घड़ियों में छिपा दिया गया है.
ये घड़ियां उसे अपनी पुरानी टीम को फिर से इकट्ठा करने में मदद करती हैं. लेकिन उसकी प्लानिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं चलती. जो उसने कमबैक के तौर पर शुरू किया वह कहीं ज्यादा बड़ी चीज में बदल जाता है. अपराध, लालच और उलझे हुए समय पर एक नया अंडरवर्ल्ड बनता है.
दिलचस्प बात यह है कि वेबसाइट पर दिखाई देने वाली यह पहली कहानी नहीं है. एक पुराने वर्जन में 'कुली' को एक ऐसी फिल्म बताया गया था जो एक लड़के के बदले की कहानी पर आधारित थी जो अतीत की गलतियों को सुधारना चाहता था जिन्होंने उसे गलत राह दी थी. अब क्योंकि फिल्म मेकर्स ने कहानी को सीक्रेट रखा है इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा वर्जन सच साबित होता है.
बात करें फिल्म की तो'कुली' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्टर किया है. इसमें आमिर खान भी एक कैमियो करने वाले हैं. इनके अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और शौबिन शाहिर जैसे कई सितारे शामिल हैं. यह फिल्म मेकर की रजनीकांत के साथ पहली फिल्म है. यह फिल्म इस साल इंडिपेंडेंस डे के वीकएंड पर थियेटर्स में रिलीज होने वाली है. यह 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' से टकराएगी. दोनों फिल्मों के दर्शकों को इंप्रेस करने की उम्मीद है. इस बीच रजनीकांत आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'वेट्टैयां' में नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं