विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

700 करोड़ की कमाई और अब 450 दिन से OTT पर टॉप 10... इस ब्लॉकबस्टर को कोई फिल्म नहीं कर पाई रिप्लेस

इस फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन ये अब भी जियो सिनेमा (हॉटस्टार) पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. और ये कोई दो-चार दिन की बात नहीं है, पूरे 450 दिन से ये फिल्म OTT की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.

700 करोड़ की कमाई और अब 450 दिन से OTT पर टॉप 10... इस ब्लॉकबस्टर को कोई फिल्म नहीं कर पाई रिप्लेस
प्रभास की इस फिल्म ने तोड़ा कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

कुछ फिल्में होती हैं जो आते ही धमाका कर देती हैं और फिर वक्त के साथ फीकी पड़ जाती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं जो रिलीज के सालों बाद भी लोगों के दिल और स्क्रीन दोनों पर बनी रहती हैं. प्रभास की ‘सालार' उन्हीं फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं, लेकिन ये अब भी जियो सिनेमा (हॉटस्टार) पर टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है. और ये कोई दो-चार दिन की बात नहीं है, पूरे 450 दिन से ये फिल्म OTT की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.

कमाए सैकड़ों करोड़

‘सालार' को लेकर फैंस का क्रेज अभी तक खत्म नहीं हुआ है. प्रभास के एक्शन अवतार को बार-बार देखने वाले दर्शकों की लिस्ट कम होने का नाम नहीं ले रही. फिल्म की लंबाई करीब 2 घंटे 55 मिनट है, लेकिन इसके बावजूद लोग इसे रिपीट मोड पर देख रहे हैं. 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने  KGF जैसी सुपरहिट फ़्रेंचाइज़ पहले ही दी थी. ‘सालार' ने थिएटर्स में भी कमाल कर दिया था और वर्ल्डवाइड करीब 700 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ बताया गया था.

ओटीटी पर जलवा

OTT पर ये फिल्म 2024 की शुरुआत में आई थी. तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्ज़न Netflix पर स्ट्रीम हुए, जबकि हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर आया. हिंदी ऑडियंस के बीच इसका क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला. इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे एक्टर्स लीड रोल में थे. जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा और श्रिया रेड्डी जैसे नाम भी इसमें अहम रोल में थे. एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म अब IMDb पर 6.6 की रेटिंग पा चुकी है. प्रभास के फैंस के लिए ये फिल्म ‘बाहुबली 2' के बाद सबसे बड़ी राहत लेकर आई.

अब जब सिनेमाघर और OTT दोनों प्लेटफॉर्म पर फिल्म अपना लोहा मनवा चुकी है, तो फैंस को इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार है. देखने वाली बात ये होगी कि क्या अगली बार भी ‘सालार' ऐसा ही कमाल दोहरा पाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com