चीन में लगभग 4000 साल पहले चाय की खोज की गई थी, लेकिन आज इसे पूरे देश में पसंद किया जाता है. वास्तव में, चाय कॉफी की तुलना में कम हानिकारक होती है क्योंकि इसमें कैफीन की मात्रा कम पाई जाती है, लेकिन इसके साथ ही चाय के लाभों को समझना बेहद जरूरी है. ब्लैक टी काफी हेल्दी होती है. ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक टी के बीच का अंतर सिर्फ इसके बनाने के तरीके पर निर्भर करता है. ब्लैक टी में फ्लोराइड की उपस्थिति हड्डियों के लिए लाभदायी होती है. ब्लैक टी हार्मोनल स्तरों को संतुलित करने में मदद करती है, इसमें एंटी- इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, इतना ही नहीं यह एंटीऑक्सीडेंट में समृद्ध होती हैं जैसे पॉलीफेनोल. इसके साथ ही इसमें सोडियम, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा काफी कम होती है. इनके अलावा, यह शरीर को हाइड्रेट करती है और स्किन को मॉइस्चराइज और बेहतर बनाती है.
कुंडली नहीं रिपोर्ट मिलाएं... ये है बच्चों के मरने की बड़ी वजह, रोज मरते हैं सैंकडों बच्चे!
दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीकों से ब्लैक टी का सेवन किया जाता है. पश्चिमी देशों में, यह आइस टी चीनी और शहद के साथ इस्तेमाल की जाती है. दूसरी ओर, पूर्वी देशों में इसे ब्लैक टी के रूप में गर्म पिया जाता है. दक्षिणी एशिया, जैसे श्रीलंका और भारत में यह आमतौर पर डेली ड्रिंक है और इसे ब्रेकफास्ट में अकसर लिया जाता है.
1. कम होता है डायबिटीज का खतरा
एक गंभीर मेटाबोलिक डिसऑर्डर, डायबिटीज दुनिया भर में फैली हुई समस्या है. दो से तीन कप ब्लैक टी पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा 42 फीसदी कम हो जाता है. ब्लैक टी में बायोएक्टिव यौगिक पॉलीफेनोल होता हैं, जो ग्लिसरीन इंडेक्स को कम करते हैं.
इस फेट से नहीं होता दिल को कोई भी खतरा, जितना मन हो खाते जाएं...
2. बचाती है दिल की बीमारियों से
स्वास्थ्य समस्याओं से बचने के लिए, दिल का हेल्दी रहना जरूरी है. ब्लैक टी में मौजूद फ्लेवोन हार्ट संबंधी समस्यों से बचाता है. ब्लैक टी हार्ट पेशेंट में कॉरनेरी धमनी रोगों, रक्त वाहिकाओं जो स्ट्रोक, एथेरोस्क्लेरोसिस और अन्य कार्डियोवैस्कुलर का कारण बन सकती है, को रोकने में मदद करती है. अगर आप चाहते हैं कि आपका हार्ट हेल्दी रहे तो दिन में 2-3 कप ब्लैक टी जरूर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं