विज्ञापन
Story ProgressBack

गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेंगे ये योगासन, लू और धूप से भी बचा रहेगा शरीर

Yoga for Summer: इस मौसम में शरीर को ठंडक और राहत प्रदान करने के लिए कुछ विशेष योगासन मददगार हो सकते हैं. ये योगासन न केवल शरीर को ठंडा रखते हैं बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं वो योगासन जो गर्मी से राहत दिला सकते हैं.

Read Time: 3 mins
गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेंगे ये योगासन, लू और धूप से भी बचा रहेगा शरीर
Yoga Day: गर्मी से राहत दिलाएंगे ये योगासन.

Yoga for Summer: भीषण गर्मी ने सबकी हालत खराब दी है. इस भीषण गर्मी में कुछ राज्य तो भट्टी की तरह जल रहे हैं. इस मौसम में चलने वाली हीट वेव की चपेट में आने से कुछ राज्यों में तो लोगों की जान तक चली गई हैं. ऐसे में जरूरी है कि अपने शरीर को ठंडा रखें. इस मौसम में शरीर को ठंडक और राहत प्रदान करने के लिए कुछ विशेष योगासन मददगार हो सकते हैं. ये योगासन न केवल शरीर को ठंडा रखते हैं बल्कि मानसिक शांति भी प्रदान करते हैं. आइए जानते हैं वो योगासन जो गर्मी से राहत दिला सकते हैं:

भीषण गर्मी में शरीर को ठंडक देंगे 4 योगासन, दिनचर्या में करें शामिल और रहें ठंडे-ठंडे कूल-कूल

1. शीतली प्राणायाम (Sheetali Pranayama)

  • इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आराम से बैठें और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें.
  • जीभ को रोल करें और एक नली की तरह बनाएं.
  • जीभ के माध्यम से धीरे-धीरे साँस लें और मुंह बंद करें.
  • नाक के माध्यम से धीरे-धीरे साँस छोड़ें.
  • 5-10 बार दोहराएं.

2. शीतकारी प्राणायाम (Sheetkari Pranayama)

  • इस योगासन को करने के लिए सबसे पहले आराम से बैठें और रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें.
  • दांतों को बंद करें और जीभ को तालू पर रखें.
  • दांतों के बीच से धीरे-धीरे साँस लें, जिससे एक ठंडी हवा का अनुभव हो.
  • नाक के माध्यम से धीरे-धीरे साँस छोड़ें.
  • 5-10 बार दोहराएं.

3. सेतु बंधासन (Setu Bandhasana - Bridge Pose)

  • इस योगासन को करने के लिए पीठ के बल लेटें और घुटनों को मोड़ें.
  • पैरों को हिप्स की चौड़ाई पर रखें.
  • हिप्स को उठाएं और हाथों को नीचे जमीन पर रखें.
  • इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें.
  • अब धीरे-धीरे अपनी पोजीशन में वापस आएं.
Latest and Breaking News on NDTV

4. मत्यासन (Matsyasana - Fish Pose)

  • इस योगासन को करने के लिए पीठ के बल लेटें और पैरों को सीधा रखें.
  • हथेलियों को हिप्स के नीचे रखें और कोहनियों को मोड़ें.
  • छाती को ऊपर उठाएं और सिर को पीछे की ओर झुकाएं.
  • इस स्थिति में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें.
  • धीरे-धीरे अपनी पोजीशन में वापस आएं.

5. बालासन (Balasana - Child's Pose)

  • इस योगासन को करने के लिए वज्रासन में बैठें और घुटनों को फैलाएं.
  • माथे को जमीन पर लगाएं और हाथों को आगे की ओर बढ़ाएं.
  • इस स्थिति में 1-2 मिनट तक रहें.
  • धीरे-धीरे अपनी पोजीशन में वापस आएं.

10 Yoga Poses You Should Do Every Day: योगाभ्यास कैसे शुरू करें? 10 आसान योगासन

हमारे साथ मनाएं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024: यहां पढ़ें और आसान तरीकों से सीखें योग:

1. बच्‍चे से रोजाना कराएं ये 10 योगासन, रहेंगे हमेशा निरोग, अच्छी तरह से होगी उनकी ग्रोथ

2. गट हेल्थ को बेहतर करने के लिए रोज करें ये 5 योगासन, दूर हो जाएगी पाचन संबंधी सभी समस्याएं

3. त्रिकोणासन करने से मसल्स मजबूत, पाचन और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार, यहां पढ़ें ट्राएंगल योग करने का तरीका और फायदे

4. वजन कम करने में ये 3 योगासन हो सकते हैं बेहद फायदेमंद, जानें इन्हे करने का सही तरीका और फायदे 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डिमेंशिया के मामलों के लिए भविष्य में सबसे बड़ा जोखिम फैक्टर क्या है, अध्ययन में हुआ इसका खुलासा
गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेंगे ये योगासन, लू और धूप से भी बचा रहेगा शरीर
माता पिता के लिए बहुत काम ही हैं मनोज बाजपेयी की ये Parenting Tips, बच्चों के कदम चूमेंगी खुशियां और सक्सेस
Next Article
माता पिता के लिए बहुत काम ही हैं मनोज बाजपेयी की ये Parenting Tips, बच्चों के कदम चूमेंगी खुशियां और सक्सेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;