विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal

Organic Kajal: काजल से आंखों में कई तरह की परेशानी (Eyesight) हो सकती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखों को काजल से नुकसान (Ankho ki roshni kam hona) न हो तो आप घर पर ही ऑर्गेनिक काजल बना (Organic Kajal) कर लगा सकती हैं. आज हम आपको घर पर ऑर्गेनिक काजल बनाने की 3000 साल पुरानी विधि बता रहे हैं. इस विधि की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से काजल बना सकते हैं.

3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal
Homemade Kajal: जानिए घर पर काजल बनाने का तरीका | आयुर्वेदिक काजल बनाने की विधि

How to Make Kajal At Home : सोलह श्रृंगार में काजल (Eye Makeup) भी मुख्य रूप से शामिल है, इसे लगाने से ना सिर्फ आपकी आंखें बोलती हैं, बल्कि आपकी खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है. वैसे तो काजल (Kajal) हर घर में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल महिलाएं मेकअप के रूप में करती हैं, वहीं बच्चों को बुरी नजर ना लगे इसके लिए भी उन्हें काजल लगाया जाता है. यूं तो काजल बाजार (Homemade kajal) में सहजता से मिल जाता है, लेकिन उस काजल से आंखों में कई तरह की परेशानी (Eyesight) हो सकती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखों को काजल से नुकसान (Ankho ki roshni kam hona) न हो तो आप घर पर ही ऑर्गेनिक काजल बना (Organic Kajal) कर लगा सकती हैं. आज हम आपको घर पर ऑर्गेनिक काजल बनाने की 3000 साल पुरानी विधि बता रहे हैं. इस विधि की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से काजल बना सकते हैं.

रोज सुबह बस एक चम्मच खाएं घर का बना ये एंटी-एजिंग पाउडर, 40 की उम्र में दिखेंगे 25 के | Homemade Collagen Powder For Glowing Skin

घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक काजल | आयुर्वेदिक काजल बनाने की विधि | How to Make Organic Kajal

आज हम घरेलू काजल बनाने का सबसे आसान नुस्खा शेयर कर रहे हैं, जो आपकी आंखों के लिए भी अच्छा है. इस काजल को आप बिना किसी चिंता के अपने बच्चों की आंखों में भी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं काजल बनाने की विधि और उसकी सामग्री.

सामग्री

  • शुद्ध घी
  • 2-4 केसर के धागे
  • 4-6 बादाम
  • चंदन का लेप
  • 1 चम्मच अजवाइन के बीज
  • बाती के रूप में रुई
  • ताम्रपत्र
  • चम्मच
  • खाली कंटेनर
  • बादाम का तेल
  • 1 जलता हुआ दीपक
  • 2-3 छोटे दीए


काजल बनाने की विधि | आयुर्वेदिक काजल बनाने की विधि | Kajal Making Process

  • रुई को चंदन के पेस्ट में डुबोएं और सूखने दें.
  • अब रुई को एक तांबे की प्लेट में फैला कर रखें.
  • अब बादाम को बारीक कूट लें और इसे चंदन लगी रुई की लेयर पर अजवाइन के बीज के साथ डाल कर इसकी बत्ती बनाकर रोल करें.
  • अब इस बत्ती को शुद्ध घी में भिगो कर दीपक में रखकर जलाएं.
  • बत्ती जलाने के बाद कालिख इकट्ठा करने के लिए इसे तांबे की प्लेट के नीचे रखें.
  • जब एक बार बाती खत्म हो जाए, तो तांबे की प्लेट को सावधानीपूर्वक हटा दें और कालिख को एक खाली कंटेनर में निकाल लें.
  • अब, बादाम के तेल की कुछ बूंदें लें और इसे कालिख में तब तक मिलाएं जब तक आपको एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाए.
  • अब आप इस काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पेट के लिए कौन सा योग सबसे सही होता है? जानिए 5 बेहतरीन योग आसनों के बारे में
3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal
How to Improve Handwriting: बच्चे की हैंड राइटिंग सुधारनी है? तो जान लें लिखावट कैसे सुधार सकते हैं आप, ये टिप्स करेंगे मदद
Next Article
How to Improve Handwriting: बच्चे की हैंड राइटिंग सुधारनी है? तो जान लें लिखावट कैसे सुधार सकते हैं आप, ये टिप्स करेंगे मदद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com