Haryana Congress candidate list : कांग्रेस आज किसी भी समय अपने हरियाणा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है.
Haryana Election 2024 : आज फिर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कुल मिलाकर 71 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं. पार्टी की पहली लिस्ट आज आ सकती है. पहली लिस्ट में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम रहने की संभावना है, जिनके नाम और सीट पर कोई विवाद नहीं है. आज ही पार्टी में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट की सीट पर फ़ैसला हो गया है. उनके जिंद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना है.
- बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने की अब संभावना बहुत कम है. पूनिया के बादली सीट से लड़ने की चर्चा थी, लेकिन वहां से कांग्रेस का ही सिटिंग विधायक है, इसलिए पार्टी असमंजस में थी. बजरंग पुनिया को चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.
- आज की बैठक में कांग्रेस और आप गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. हरियाणा में पार्टी के सभी नेता पहले से ही इस गठबंधन का विरोध कर रहे हैं. खासकर भूपेंद्र हुड्डा का खेमा इसके एकदम विरोध में है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद सीटों पर चर्चा के लिए बनी उप समिति की बैठक चल रही है.
- सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन नहीं होने पर कांग्रेस और बीजेपी के कई बागी आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. रविवार को 'आप' के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं