विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

हिमाचल प्रदेश: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, 1 लाख रुपये की त्वरित मदद की घोषणा

CM ने थुनाग बाजार का दौरा कर नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रभावितों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इस विपदा की घड़ी में थुनाग के लोगों और प्रभावितों के साथ है और उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी.

हिमाचल प्रदेश: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा, 1 लाख रुपये की त्वरित मदद की घोषणा
हिमाचल प्रदेश में बाढ़

थुनाग: हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज मण्डी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग उप-मण्डल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से थुनाग बाजार में हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने थुनाग में बाढ़ प्रभावित परिवारों को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की.

CM ने संबंधित अधिकारियों को थुनाग के साथ बहते नाले के तटीयकरण के भी निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इस तरह की आपदा से बचाव किया जा सके. CM सुक्खू ने कहा कि जिस परिवार का मकान बाढ़ में बह गया है, उसे सरकार की ओर से सुरक्षित स्थान पर मकान के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी.

उन्होंने स्थानीय प्रशासन को बाजार से मलबा को शीघ्र हटाने के भी निर्देश दिए. CM ने थुनाग बाजार का दौरा कर नुकसान का जायजा लेने के बाद प्रभावितों से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम जाना. उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार इस विपदा की घड़ी में थुनाग के लोगों और प्रभावितों के साथ है और उनके पुनर्वास के लिए हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- 
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : बिना मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी BJP,जानिए बीजेपी का प्लान

दिल्ली में यमुना का बढ़ता जलस्तर : सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डरों से भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com