हरियाणा के अंबाला में परिवहन मंत्री की बैठक में उस वक्त अजीबोगरीब माहौल पैदा हो गया, जब उन्हीं की सरकार के एक विधायक ने प्रदेश की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. हरियाणा के अंबाला में सोमवार को परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार जिला लोक सम्पर्क एवं शिकायत निवारण समिति (डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन एंड ग्रीवांस रेडरेसल कमेटी) की बैठक कर रहे थे. बैठक में अचानक से माहौल तब बदल गया, जब अंबाला सिटी के बीजेपी एमएलए असीम गोयल हरियाणा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
ये महिला चलती और उछलती है घोड़े की तरह, वीडियो वायरल होते ही बन गई इंटरनेट सेंसेशन
#WATCH Haryana: BJP MLA from Ambala city, Aseem Goel, raises slogans against Haryana Police at a meeting of the District Public Relations and Grievances Redressal Committee presided over by Transport Minister Krishan Lal Panwar in Ambala. (June 24) pic.twitter.com/wwvbXI9WfH
— ANI (@ANI) June 25, 2019
बीजेपी एमएलए असीम गोयल ने कहा, ''पिछले 5-6 महीने से अंबाला पुलिस के खिलाफ हमें कई शिकायतें मिल रही है. हमें शिकायत है कि दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को चालान काटने के लिए किसी न किसी तरीके से रोका जाता है.'' मालूम हो कि हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों (Haryana Election Results 2019) पर बीजेपी की जीत हुई थी.
Video: गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार एस जयशंकर ने दाखिल किया पर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं