विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2018

अहमदाबाद में बच्चा चुराने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या

अहमदाबाद में अफवाह के चलते पीट-पीटकर मारने का एक और मामला सामने आया है.

अहमदाबाद में बच्चा चुराने के शक में महिला की पीट-पीटकर हत्या
बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
  • अहमदाबाद में पीट-पीटकर मारने की घटना सामने आई
  • भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में महिला को पीट-पीटकर मार डाला
  • पिछले हफ्ते ही गुजरात में भीड़ ने युवकों की पिटाई की थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: अहमदाबाद में अफवाह के चलते पीट-पीटकर मारने का एक और मामला सामने आया है. यहां बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 40 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वडाज पुलिस थाने के निरीक्षक जे ए रथवा ने बताया कि यह घटना 26 जून को दोपहर जूना वडाज सर्कल में हुई. जहां 30 लोगों की एक भीड़ ने ऑटो में जा रही चार महिलाओं पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया, “हमने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग करने और हत्या का मामला दर्ज किया है. भीड़ द्वारा पीटे जाने के कारण शांती मारवाड़ी (40) को गंभीर चोटें आईं थीं और अस्पताल में भर्ती कराने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई’’. गौरतलब है कि गुजरात में यह इस तरह की पहली घटना नहीं है. बीते सप्ताह ही गुजरात के द्वारका में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी थी. उग्र भीड़ का शिकार हुए ये दोनों लोग बच्चा चोर नहीं भीख मांगनेवाले थे. दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कहा जा रहा है कि जामनगर और द्वारका में बच्चा चोरी गैंग सक्रिय है, ये दोनों लोग इसी अफ़वाह का शिकार हुए.

यह भी पढ़ें : गुजरात में वायरल ऑडियो पर भीड़ की दरिंदगी, बच्चा चोरी के शक में 2 भीख मांगनेवालों को पीटा

हालांकि पुलिस का कहना था कि गुजरात में इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है. पुलिस ने लोगों से ऐसी अफ़वाहों पर ध्यान न देने की अपील की. हालांकि दो लोगों की पिटाई पर पुलिस अभी कुछ नहीं कर रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीन-चार दिन से एक ऑडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जामनगर और द्वारका में 300 बच्चे चोरी करने वाला गैंग सक्रिय दिखाया गया. आपको बता दें कि इसी महीने 8 जून को असम के कारबी आंगलोंग इलाके में एक भीड़ ने बच्चा चोर होने के शक में 2 युवकों को पीट-पीटकर मार डाला था. बच्चा चुराने वाले एक गैंग से जुड़ी अफ़वाह सोशल मीडिया पर फ़ैलने के बाद हत्यारी भीड़ ने इन दोनों पर हमला किया. ये दोनों युवक अभिजीत नाथ और नीलोत्पल दास कार्बी ऑन्गलॉन्ग इलाके में छुट्टी मना रहे थे. दोनों गुवाहाटी से आए थे.(इनपुट-भाषा)


यह भी पढ़ें : असम : बच्‍चा चोर होने के शक में गुवाहाटी के 2 युवकों की पीट-पीट कर हत्या  

VIDEO: असम में बच्चा चोरी के शक में दो लोगों की पीट पीटकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com