राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' पर कसा तंज, कहा-गुजरातियों के 33 हजार करोड़ बर्बाद

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कथित रूप से कहा है कि गुजरात सरकार ने 33,000 करोड़ रुपये का 'फायदा' साणंद में कार परियोजना की भेंट चढ़ा दिया.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' पर कसा तंज, कहा-गुजरातियों के 33 हजार करोड़ बर्बाद

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर निशाना साधा.

खास बातें

  • राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी पर कसा तंज
  • कहा- मेक इन इंडिया' परियोजना 'दम तोड़' चुकी है
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष फिलहाल गुजरात में प्रचार कर रहे हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम पर तंज कसा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात के एक संयंत्र में नैनो कार के उत्पादन में कमी संबंधी एक खबर का उल्लेख किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' परियोजना 'दम तोड़कर' गुजराती करदाताओं के 33,000 करोड़ रुपये को 'खाक' कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :  गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी कई 'जादूगरों' को लेकर आ रही है : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने यह भी पूछा है कि पैसे को 'खाक' में बदलने के लिए किसको जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कथित रूप से कहा है कि गुजरात सरकार ने 33,000 करोड़ रुपये का 'फायदा' साणंद में कार परियोजना की भेंट चढ़ा दिया.
 

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, 'प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी मेक इन इंडिया परियोजना दम तोड़ चुकी है. गुजराती करदाताओं के 33,000 करोड़ रुपये खाक हो चुके हैं. कौन जिम्मेदार है?' कांग्रेस उपाध्यक्ष फिलहाल चुनावी राज्य गुजरात में प्रचार कर रहे हैं जहां पर 22 साल से भाजपा का शासन है.

VIDEO : सिर्फ़ कुछ लोगों के लिए है बीजेपी की सरकार : राहुल गांधी


खबर में दावा किया गया है कि टाटा मोटर्स के साणंद संयंत्र में नैनो कार का औसतन उत्पादन रोजाना 'महज दो' रह गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com