अगर आप भी पजल गेम के फैन हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं, क्योंकि NDTV Games एक ऐसी साइट हैं, जहां आपको पजल से लेकर स्पोर्ट्स तक के सभी गेम खेलने को मिलेंगे. NDTV Games पर मौजूद Word Game एक ऐसा ही पजल गेम हैं जिसमें आपको अपनी आंखों के साथ साथ अपने दिमाग को भी काम पर लगाना होगा. वर्ड गेम में आपको कम से कम समय में दिए गए सभी वर्ड को ढूंढना हैं और अधिक से अधिक अंक स्कोर करने की कोशिश करनी है.
यह भी पढ़ें: Snake Color Break: जानिए क्या है नियम, कैसे खेलें, गेम से जुड़ा सबकुछ
Word Game
कई लोगों को वर्ड गेम पसंद आते हैं और अगर भी उनमें से एक हैं तो NDTV Games पर मौजूद इस वर्ड गेम को खेलकर आपको जरूर मजा आने वाला है. इस गेम में आपको अंग्रेजी के अल्फाबेट के बॉक्स में कुछ अक्षर छिपे मिलेंगे, जिन्हें आपको इस तरह से जोड़ना है कि वो एक शब्द बनें. ये मिलान आपको वर्टिकल, हॉरिजॉन्टल और डायगोनल करना होगा. पज़ल को सॉल्व करने के लिए आपको इन वर्ड को ढूंढना है. इस गेम को और मजेदार बनाने के लिए आपको शुरूआत में पहले भाषा का चयन करना होगा और फिर उस सेगमेंट का जिसके शब्द आप मिलाना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: Raceline: जानिए कैसे खेलें और क्या है नियम
कैसे खेलें
सबसे पहले आपको प्ले बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको 6 देशों की भाषा में कोई एक भाषा का चयन करना है. भाषा का चयन करने के बाद आपको फलों, सब्जियों, कंप्यूटर, म्यूजिक, देशों और जानवरों में से किसी एक का चयन करना है. आप जिसका चयन करेंगे, उससे संबंधित शब्द ही आपको मिलाने को मिलेंगे. आपको गेम में शब्दों को ऊपर, नीचे, आगे, पीछे और तिरछा खोजना होगा. ये शब्द ग्रिड में छिपे होंगे और आपको उन सभी को खोजना है. आपको मदद के लिए ऊपर शब्द दिखाई देंगे जिनका इस्तेमाल करके आप उन्हें खोज सकते हैं. यह आपकी अपनी वोकेब्लेरी में सुधार करने के लिए बेस्ट गेम साबित हो सकती है.
कंट्रोल
अगर आप डेस्कटॉप पर खेल रहे हैं तो आपको शब्दों को मिलाने के लिए माउस का इस्तेमाल करना होगा. आप किसी भी क्लिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप मोबाइल पर खेल रहे हैं तो आपको स्क्रीन पर क्लिक करके शब्दो को मिलाना होगा.
यह भी पढ़ें: Space Adventure Pinball: जानिए कैसे खेलें और गेम से जुड़ा सब कुछ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं