World Cup 2022: जानें Serbia की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल, टीम और तमाम बाकी अहम बातें

FIFA World Cup 2022 Serbia Team Profile: फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर होने वाला है. इस बार 32 टीम फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही है.

World Cup 2022: जानें Serbia की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल, टीम और तमाम बाकी अहम बातें

FIFA Serbia Team Profile जानें Serbia की रैंकिंग, इतिहास, शेड्यूल

FIFA World Cup 2022 Serbia Team Profile: फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज 20 नवंबर से कतर होने वाला है. इस बार 32 टीम फुटबॉल के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही है. फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के बीच खेला जाएगा. वहीं, आज हम जानेंगे ग्रुप G में मौजूद सर्बिया की टीम (Serbia Team) के बारे में.  साल 1930 हुए पहले संस्करण के बाद से सर्बिया वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा है. अब, उन्होंने 20 नवंबर से शुरू होने वाले 2022 टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है.  साल 2018 में हुए वर्ल्ड कप में यह टीम 23 वें स्थान पर रही थी. बता दें कि सर्बियाई टीम साल 2014 के वर्ल्ड कप में क्वीलफाई नहीं कर पाई थी. दुसान टैडिक की कप्तानी में सर्बिया ने क्वालीफाइंग दौर में उम्दा खेल दिखाया  जिसके कारण यह टीम ईस बार फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने में सफल रही. 

सर्बिया ने कैसे किया क्वालीफाई
यूरोपीय क्वालीफाइंग ग्रुप ए में विजेता बनकर इस टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई किया था. यहां सर्बिया की टीम पुर्तगाल से भी आगे रही थी. 

वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस: साल 2010 और 2018 में ग्रुप स्टेज (यूगोस्लाविया 1930 और 1962 में सेमीफाइनल में पहुंचा)
अन्य बेस्ट प्रदर्शन: यूगोस्लाविया 1960 और 1968 में सर्बियाई टीम यूरोपीय चैम्पियनशिप की उपविजेता रही थी. 


सर्बिया के लिए अहम खिलाड़ी
सर्बियाई टीम के लिए  दुसान व्लाहोविक (Dušan Vlahović) काफी अहम खिलाड़ी हैं.  पार्टिज़न बेलग्रेड में शुरुआत करने के बाद, वह फ़िओरेंटीना में शामिल हो गए और जल्दी से सीरी ए टीम के लिए सर्वश्रेष्ठठ गोल-स्कोरर बन गए. जिसके कारण पिछले जनवरी में जुवेंटस के साथ 70 मिलियन-यूरो का कॉन्टैक्ट भी उन्होंने किया था. दुसान व्लाहोविक से सर्बिया को बेहतर करने की उम्मीद होगी. वह इस बार टीम के 'एक्स फैक्ट'र हैं. उम्र को देखते हुए भले ही उनके परफॉर्मेंस पर इसका असर पड़ सकता है लेकिन सर्बिया को उम्मीद होगी कि वह कतर में होने वाले विश्व कप के मंच पर सफल हों.

मुख्य क्लब- रेड स्टार बेलग्रेड, पार्टिज़न बेलग्रेड 

सर्बिया फीफा रैंकिंग - 21

सर्बिया के ग्रुप मैचों का कार्यक्रम: 

नवंबर 25:   बनाम ब्राजिल,  28 नवंबर: कैमरून बनाम सर्बिया, 2 दिसंबर: सर्बिया बनाम स्विट्ज़रलैंड

संभावित टीम
गोलकीपर: प्रेड्रैग राजकोविच (मलोर्का/ईएसपी), मार्को दिमित्रोविच (सेविला/ईएसपी), वंजा मिलिंकोविक-सेविक (टोरिनो/आईटीए)

डिफेंडर्स: मिलोस वेल्जकोविक (वेडर ब्रेमेन/जीईआर), स्ट्रैहिंजा पावलोविच (रेड बुल साल्ज़बर्ग/ऑट), स्ट्रैहिंजा एराकोविक (रेड स्टार बेलग्रेड), एरहान मासोविक (बोचम/जीईआर), सर्जन बाबिक (अल्मेरिया/ईएसपी), स्टीफन मिट्रोविक (गेटाफे/ ESP), फ़िलिप म्लादेनोविक (लेगिया वारसॉ/पीओएल), अलेक्सा टेर्ज़िक (फिओरेंटीना/आईटीए)

मिडफील्डर: नेमांजा गुडेलज (सेविला/ईएसपी), सर्गेज मिलिंकोविक-सेविक (लाजियो/आईटीए), सासा लुकिक (टोरिनो/आईटीए), फिलिप कोस्टिक (जुवेंटस/आईटीए), यूरोस रैसिक (ब्रागा/पीओआर), नेमांजा मैक्सिमोविक (गेटाफे/ईएसपी) ), इवान इलिक (वेरोना/आईटीए), एंड्रीजा ज़िवकोविक (पीएओके/जीआरई), डार्को लाज़ोविक (वेरोना/आईटीए)

फॉरवर्ड: अलेक्जेंडर मित्रोविक (फुलहम/इंग्लैंड), स्टीफन मित्रोविक (रेड स्टार बेलग्रेड), फिलिप ज्यूरिकिक (साम्पदोरिया/आईटीए), नेमांजा रेडोंजिक (टोरिनो/आईटीए), लुका जोविक (फिओरेंटीना/आईटीए), दुसान टैडिक (अजाक्स/एनईडी), दुसान व्लाहोविक (जुवेंटस/आईटीए)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैचों का लाइव टेलीकास्ट (Fifa world cup live telecast in India)
भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का Live प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 के पास है.स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर तो वहीं वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और जियो Jio TV पर होगा.