विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2022

Viral Video: “कहां है मेस्सी?”, अर्जेंटीना की हार के बाद जोशीले सऊदी फैन ने लिए Leo Messi के मजे

सऊदी अरब से मिली हार पर अर्जेंटीना से सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने कहा, "यह बहुत बड़ा झटका है, ऐसी हार जो दुख देती है, लेकिन हमें खुद पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. यह टीम हार मानने वाली नहीं है."

Viral Video: “कहां है मेस्सी?”, अर्जेंटीना की हार के बाद जोशीले सऊदी फैन ने लिए Leo Messi के मजे
Saudi Fan asks Where is Messi?

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला. ग्रुप C के मैच (Argentina vs Saudi Arabia) में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा सभी को चौंका दिया. लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने मैच में स्कोरिंग की शुरुआत की लेकिन अर्जेंटीना ने इसके आगे नहीं बढ़ पाई, जो जीत के लिए पर्याप्त नहीं था. दूसरे हाफ की शुरुआत में, सऊदी अरब ने बढ़त लेने के लिए दो शानदार गोल किए और पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैच के बाद जब एक रिपोर्टर स्टेडियम के बाहर शो कर रहा था तो सऊदी के कुछ फैंस मेस्सी (Leo Messi) का मजाक उड़ाते देखे गए.

इस मैच का नतीजा इतान ऐतिहासिक था कि सऊदी किंग ने बुधवार को देश में छुट्टी की घोषणा कर दी. सऊदी अरब में जश्न मनाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं जहां एक सऊदी फैन ने रिपोर्टर को कैमरे के सामने आकर पूछा, "कहां हैं मेस्सी?"

अपनी टीम की हार के बाद मेस्सी ने इस नतीजे के लिए कोई बहाना नहीं दिया, और सुझाव दिया कि टीम (Argentina) अभी हार नहीं मानने वाली है.

कभी वर्ल्ड कप नहीं जीतने वाले मेस्सी ने कहा, "यह बहुत बड़ा झटका है, ऐसी हार जो दुख देती है, लेकिन हमें खुद पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. यह टीम हार मानने वाली नहीं है."

ग्रुप C में हुए दूसरे मैच में पोलैंड और मैक्सिको ने गोलरहित ड्रॉ खेला.

मेस्सी की टीम का अगला मुकाबला मेक्सिको (Mexico) और पोलैंड (Poland) से होना है. वो नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए दोनों मैच जीतना चाहेंगे.

Video: NZ के खिलाफ आखिरी टी20 में हैट्रिक से चुकने पर Arshdeep ने Siraj को बताई अपनी फीलिंग्स

BAN vs IND: भारत के बांग्लादेश दौरे में बड़े बदलाव, ढाका में नहीं खेला जाएगा वनडे, जानिए नया शेड्यूल

Ind Vs Nz: ये वनडे सीरीज नहीं विश्व कप का आगाज है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com