विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

World Cup 2022: बियर लवर्स के लिए बुरी खबर, FIFA ने कतर के स्टेडियमों में शराब की बिक्री पर लगाया बैन 

FIFA World Cup: रिपोर्ट के अनुसार, इन योजनाओं के परिवर्तन के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने सूचित किया है कि कतरी अधिकारियों ने फैसला किया है कि महीने भर चलने वाले वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियमों में फैंस के लिए केवल नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक्स की ही बिक्री की जाएगी.

World Cup 2022: बियर लवर्स के लिए बुरी खबर, FIFA ने कतर के स्टेडियमों में शराब की बिक्री पर लगाया बैन 
FIFA World Cup in Qatar

World Cup 2022: FIFA ने शुक्रवार को ये ऐलान किया कि मेजबान कतर के साथ "चर्चा" के बाद सभी आठ वर्ल्ड कप स्टेडियमों में से किसी के आसपास भी फैंस को बीयर नहीं बेची जाएगी. टूर्नामेंट की शुरुआत से सिर्फ दो दिन पहले ये बीयर की बिक्री पर आश्चर्यजनक यू-टर्न वाला फैसला लिया गया है. FIFA के एक बयान में कहा गया है कि शराब केवल फैन जोन में बेची जाएगी, "कतर के फीफा वर्ल्ड कप 2022 स्टेडियम के कैपस में बीयर बेचने वाले स्टॉल को हटा दिया गया है."

बयान में कहा गया, “मेजबान देश के अधिकारियों और फीफा के बीच विचार-विमर्श के बाद, कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्टेडियम कैंपस से बीयर बेचने वाले स्टॉल हटाए जाएंगे. फीफा फैन फेस्टिवल, फैंस के लिए अन्य स्थल और लाइसेंस प्राप्त स्थानों पर ही शराब की बिक्री की जाने का निर्णय लिया गया है.”

बड जीरो की बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है जो कतर के सभी वर्ल्ड कप (Qatar World Cup) स्टेडियमों में उपलब्ध रहेगा.

मेजबान देश के अधिकारी और FIFA यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र सभी फैंस के लिए शांतिपूर्ण, सम्मानजनक और सुखद अनुभव प्रदान करें.

FIFA के बयान में कहा गया, “फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 के दौरान सभी की जरूरतों को पूरा करने की हमारी संयुक्त प्रतिबद्धता के लिए टूर्नामेंट के आयोजक एबी इनबेव की समझ और निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं.”

* Viral Video: फीफा WC पर रूस-यूक्रेन युद्ध का असर, पोलैंड फुटबॉल टीम के साथ दिखे दो F16 लड़ाकू विमान

*  SA20 League हुई लांच, राष्ट्रीय टी20 टीम पर डालेगी IPL जैसा प्रभाव, इस महान क्रिकेटर ने जताई उम्मीद

FIFA Qatar विश्व कप 2022 के बारे में कुछ Interesting Facts

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com