
World Cup 2022: खेल जगत का ध्यान अब कतर में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल उत्सव फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) पर केंद्रित हो चुका है. लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) का असर दोनों देशों की सीमा पर बना हुआ है. पोलैंड (Poland) एक ऐसा देश है जो यूक्रेन और रूस दोनों के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है. हाल ही में पोलैंड-यूक्रेन सीमा के पास गिराए गए मिसाइल के बाद तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने कतर वर्ल्ड कप (Qatar World Cup) में भाग लेने के लिए उड़ान भरी और वर्तमान स्थिति के मद्देनजर उनकी फ्लाइट के साथ दो F16 लड़ाकू विमानों को मध्य-पूर्वी देश के रास्ते भेजा गया.
पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (Poland Football Team) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने उसी का वीडियो शेयर किया है. पोलैंड के खिलाड़ियों को ले जा रहे विमान को कथित तौर पर F16 जेट द्वारा देश की सीमा के बाहर पहुँचाया गया.
यहाँ देखिए वीडियो:
Do południowej granicy Polski eskortowały nas samoloty F16! ✈️ Dziękujemy i pozdrawiamy panów pilotów! 🇵🇱 pic.twitter.com/7WLuM1QrhZ
— Łączy nas piłka (@LaczyNasPilka) November 17, 2022
✈️ #KierunekKatar 🇵🇱 pic.twitter.com/1dFSxFt5ka
— Łączy nas piłka (@LaczyNasPilka) November 17, 2022
पोलैंड की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के ट्विटर अकाउंट ने लड़ाकू विमानों की कुछ तस्वीरों के साथ पोस्ट किया, "हमें F16 विमानों द्वारा पोलैंड की दक्षिणी सीमा तक पहुँचाया गया! पायलटों को धन्यवाद और शुभकामनाएँ!"
फीफा वर्ल्ड कप में पोलैंड मंगलवार को ग्रुप C मुकाबले में मैक्सिको के खिलाफ (Poland vs Mexico) अपने अभियान की शुरुआत करेगी. रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski) के नेतृत्व वाली टीम 30 नवंबर को ग्रुप के सबसे प्रत्याशित मैच में लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबला करने से पहले 26 नवंबर को सऊदी अरब से भिड़ेगी.
पोलैंड अपनी टीम का फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) नॉकआउट में मार्गदर्शन करना चाह रहा है. आखिरी बार उन्होंने ऐसा 1986 में किया था.
* SA20 League हुई लांच, राष्ट्रीय टी20 टीम पर डालेगी IPL जैसा प्रभाव, इस महान क्रिकेटर ने जताई उम्मीद
FIFA Qatar विश्व कप 2022 के बारे में कुछ Interesting Facts
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं