विज्ञापन

असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से कट गए कई हाथी, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

असम में एक हाथियों का झुंड सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से टकरा गया. इससे ट्रेन का इंजन और 5 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई हाथी मारे गए हैं.

असम में बड़ा ट्रेन हादसा, राजधानी एक्सप्रेस से कट गए कई हाथी, ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे
  • असम के लुमडिंग डिवीजन में ट्रेन संख्या सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई
  • टक्कर के कारण ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन यात्रियों को कोई चोट नहीं आई
  • हादसे में आठ हाथी मारे गए, जिसमें से एक छोटा हाथी घायल हुआ है और उसका इलाज जारी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
असम:

असम में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. ट्रेन संख्या 20507 डीएन सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई. टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, ट्रेन में सवार किसी भी यात्री कोचोट नहीं आई है. स्‍थानीय लोगों ने बताया कि ये 8 हाथियों का झुंड था, जिसमें से ज्‍यादातर मारे गए हैं. यह घटना उस स्थान पर घटी जहां हाथियों का गलियारा नहीं है. लोको पायलट ने हाथियों के झुंड को देखकर आपातकालीन ब्रेक लगाए. ट्रेन फिर भी हाथियों से टकरा गए और हादसा हो गया.

रेल की पटरी पर बिखरे हाथियों के शव 

ट्रेन हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में हुआ. दुर्घटना स्‍थल गुवाहाटी से करीब 126 किलोमीटर दूर है. रेस्‍क्‍यू ट्रेन अधिकारियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक, पटरी से उतरने और पटरियों पर हाथियों के शव मिलने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल बंद हैं. वन विभाग के सूत्रों ने बताया के ट्रेन हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई है. हाथी का छोटा बच्‍चा इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

असम जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट 

बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी से उतरने और हाथियों के शरीर के अंगों के पटरियों पर बिखरे होने के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों के लिए रेल सेवाएं फिलहाल डायवर्ट कर दी गई हैं. इस डिवीजन से गुजरने वाली ट्रेनों को यूपी लाइन से डायवर्ट किया जा रहा है. असम में ट्रेन की पटरी के मरम्मत का काम जारी है. 

गुवाहाटी भेजी गई दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रेन

रेलवे से जुड़ अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्‍त रेल के डिब्बों के यात्रियों को अस्थायी रूप से अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली बर्थों में एडजस्‍ट किया गया है. प्रभावित डिब्बों को अलग करने के बाद पटरी से उतरी ट्रेन गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई है. गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में प्रभावित डिब्बों के यात्रियों को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com