विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2021

मेसी ने जीता दिल, Live मैच में टखने से टपक रहा था खून, फिर भी टीम के लिए गोल दागकर बने हीरो

Copa America 2021: लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर हैं इसमें कोई शक नहीं है और इस खेल के लिए उनका कमिटमेंट हमेशा से कमाल का रहा है, इसका नजारा उन्होंने कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के सेमीफाइनल में दिखाया

मेसी ने जीता दिल, Live मैच में टखने से टपक रहा था खून, फिर भी टीम के लिए गोल दागकर बने हीरो
मेसी ने जीता दिल, Live मैच में टखने से टपक रहा था खून

Copa America 2021: लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर हैं इसमें कोई शक नहीं है और इस खेल के लिए उनका कमिटमेंट हमेशा से कमाल का रहा है, इसका नजारा उन्होंने कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के सेमीफाइनल में दिखाया, जब चोटिल होने के बाद भी टीम के लिए मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए गोल दागकर अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा दिया. दरअसल मैच के दौरान 55वें मिनट में फ्रैंक फब्रा और मेसी की आपस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे दिग्गज फुटबॉलर जमीन पर ही गिर गया. उनका एंकल चोटिल हो गया और साथ ही टखने से खून भी टपकने लगा था. लेकिन चोटिल होने के बाद भी मेसी ने हिम्मत नहीं हारी और मुकाबले में 'शेर' की तरह डटे रहे. चोटिल होने और खून निकलने के बाद भी मेसी पूरे मुकाबले में खेले और टीम को जीत दिलाने के बाद मैदान से बाहर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स मेसी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल मेसी और फ्रैंक की टक्कर के बाद रेफरी ने फ्रैंक को येलो कार्ड भी दिखाया था.

अमेरिकी फुटबॉलर ने सबके सामने घुटनों के बल बैठ यूं किया प्रपोज, गर्लफ्रेंड का रहा ऐसा रिएक्शन- VIRAL VIDEO

बता दें कि शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना (Argentina beat Colombia) फाइल में पहुंच गई है. दरअसल दोनों के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा था, इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में किया गया. पेनल्टी शूटआउट के दौरान अर्जेंटीना के गोलकीपर ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए तीन पेनल्टी बचाई.

Lionel Messi ने दिखाया जादूगरी, कोपा अमेरिका में दागा हैरत करने वाला गोल, देखते रह गए लोग- Video

गोलकीपर माटनेज ने शूट आउट में सांचेज, येरी मिल्ना और एडविन कारडोना के शाट रोककर मैच का पलड़ा अर्जेंटीना की ओर मोड़ दिया. अर्जेंटीना की ओर से हालांकि रोड्रिगो डि पाल गोल नहीं कर पाए लेकिन मैच के हीरो मेसी ने गोल कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया. इसके बाद लियांड्रो पेरेडेस और लाटेरो र्माटिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना के लिए जीत निश्चित कर दी. कोलंबिया की ओर केवल जुआन कुआड्राडो और मिगुएल बोरजा ही गोल कर पाए. 

अब टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच 10 जुलाई को रियो डी जेनेरो के मरकाना स्टेडियम में खिताबी  खेला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com