Copa America 2021: लियोनल मेसी (Lionel Messi) दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर हैं इसमें कोई शक नहीं है और इस खेल के लिए उनका कमिटमेंट हमेशा से कमाल का रहा है, इसका नजारा उन्होंने कोपा अमेरिका 2021 (Copa America 2021) के सेमीफाइनल में दिखाया, जब चोटिल होने के बाद भी टीम के लिए मैदान पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए गोल दागकर अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा दिया. दरअसल मैच के दौरान 55वें मिनट में फ्रैंक फब्रा और मेसी की आपस में जोरदार टक्कर हुई, जिससे दिग्गज फुटबॉलर जमीन पर ही गिर गया. उनका एंकल चोटिल हो गया और साथ ही टखने से खून भी टपकने लगा था. लेकिन चोटिल होने के बाद भी मेसी ने हिम्मत नहीं हारी और मुकाबले में 'शेर' की तरह डटे रहे. चोटिल होने और खून निकलने के बाद भी मेसी पूरे मुकाबले में खेले और टीम को जीत दिलाने के बाद मैदान से बाहर आए. सोशल मीडिया पर फैन्स मेसी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल मेसी और फ्रैंक की टक्कर के बाद रेफरी ने फ्रैंक को येलो कार्ड भी दिखाया था.
This bloody ankle carrying the hopes of an entire Country ???????? plus millions and millions of fan worldwide #VamosArgentina #CopaAmerica #Messi pic.twitter.com/npqLoKsTMk
— VishuDuhoon (@VishuDuhoon10) July 7, 2021
बता दें कि शूटआउट में 3-2 से जीत दर्ज करते हुए अर्जेंटीना (Argentina beat Colombia) फाइल में पहुंच गई है. दरअसल दोनों के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा था, इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में किया गया. पेनल्टी शूटआउट के दौरान अर्जेंटीना के गोलकीपर ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और अपनी टीम के लिए तीन पेनल्टी बचाई.
I've no words to explain this passion!! #Messi is bleeding yet is trying his best to help the team and he almost assisted 1 Goal with that foot but This Lautaro messed it up!How can hell can someone hate this guy!! No Words can describe this level of unconditional love he his???????????? pic.twitter.com/CjJAjQBqGk
— #ALFREDO???????????????? (@BoadiAsemah) July 7, 2021
mEsSi DoEsN't CaRe AbOuT pLaYiNg FoR ArGeNtInA pic.twitter.com/RvmATdrTdJ
— Goal (@goal) July 7, 2021
Lionel Messi ने दिखाया जादूगरी, कोपा अमेरिका में दागा हैरत करने वाला गोल, देखते रह गए लोग- Video
गोलकीपर माटनेज ने शूट आउट में सांचेज, येरी मिल्ना और एडविन कारडोना के शाट रोककर मैच का पलड़ा अर्जेंटीना की ओर मोड़ दिया. अर्जेंटीना की ओर से हालांकि रोड्रिगो डि पाल गोल नहीं कर पाए लेकिन मैच के हीरो मेसी ने गोल कर मैच का रोमांच बढ़ा दिया. इसके बाद लियांड्रो पेरेडेस और लाटेरो र्माटिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना के लिए जीत निश्चित कर दी. कोलंबिया की ओर केवल जुआन कुआड्राडो और मिगुएल बोरजा ही गोल कर पाए.
4Goals , 5 assists = Straight to the final with a bleeding ankle ????.... We don sacrifice GOAT blood for the final ... congrats in advance Messi/Argentina/Barca/Culers pic.twitter.com/a75BrVcDaj
— Ogedengbe agbogungboro (@leumas_mahni_og) July 7, 2021
अब टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और ब्राजील के बीच 10 जुलाई को रियो डी जेनेरो के मरकाना स्टेडियम में खिताबी खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं