
Latest FIFA Rankings: ताजा फीफा रैंकिंग में वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना (Argentina) दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि क्वार्टर फाइनलिस्ट ब्राजील (Brazil) अब भी टॉप पर बरकरार है. कतर में रविवार को खिताब जीतने वाली लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम एक स्थान ऊपर उठी, जबकि उपविजेता फ्रांस (France) अब तीसरे स्थान पर है और बेल्जियम चौथे स्थान पर खिसक गया है. पिछले सप्ताहांत के फाइनल (World Cup Final) का फैसला पेनल्टी से हुआ था और अगर कोई टीम 90 मिनट के बाद मैच जीत जाती तो FIFA के नियमों के मुताबिक वह ब्राजील से ऊपर चले जाती.
On top of the world and up to second in the #FIFARanking 🇦🇷📈
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 22, 2022
Here's how the top 10 nations look after #Qatar2022
टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहने वाली क्रोएशिया (Croatia) 12वें से 7वें स्थान पर पहुंच गई है और चौथे स्थान पर रहने वाले मोरक्को (Morocco) अब 11वें स्थान पर मौजूद टॉप अफ्रीकी देश है.
फीफा रैंकिंग टॉप 10:
1. ब्राजील 1840.77 अंक
2. अर्जेंटीना 1838.38
3. फ्रांस 1823.39
4. बेल्जियम 1781.30
5. इंग्लैंड 1774.19
6. नीदरलैंड 1740.92
7. क्रोएशिया 1727.62
8. इटली 1723.56
9. पुर्तगाल 1702.54
10. स्पेन 1692.71
* PCB के नए चीफ ने भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर बताई अपनी राय, द्विपक्षीय सीरीज को लेकर ये कहा
* IPL 2023 Auction: किस टीम के पर्स में कितनी राशि, यहां जानिए हर टीम के उपलब्ध स्लॉट
Video Game की तरह Batting करने वाले Suryakumar Yadav को किस पिच ने डराया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं