
IPL Auction 2023 Purse Amount, Available Slots: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन साल 2023 में होगा, लेकिन मेगा इवेंट शुरू होने से कुछ महीने पहले इस साल कोच्चि में 23 दिसंबर (शुक्रवार) को एक मिनी नीलामी होगी. सभी 10 टीमों का उद्देश्य अपने बचे हुए पर्स की राशि का बेस्ट तरीके से इस्तेमाल करने पर होगी. कुल 405 खिलाड़ियों की नीलामी होनी है. गौरतलब है कि शुरुआत में 991 खिलाड़ियों की सूची को शॉर्टलिस्ट कर 369 दिया गया था, और फिर टीमों के अनुरोध पर अन्य 36 खिलाड़ियों को सूची में जोड़ा गया है.
आपको बता दें, कुल 405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. कैप्ड खिलाड़ियों की कुल संख्या 119 है, अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं और 4 एसोसिएट देशों से हैं. अधिकतम 87 स्लॉट उपलब्ध हैं जिनमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.
इस साल की शुरुआत में दो नई टीमों - गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को शामिल करने के साथ IPL टीमों के लिए अधिकतम पर्स राशि बढ़ाकर 95-करोड़-प्रति-साइड कर दी गई थी. 2022 में मेगा ऑक्शन के बाद अब फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन में बोली लगाएंगी.
कोच्चि में शुक्रवार को मिनी-ऑक्शन शुरू होने से पहले आइए एक नजर डालते हैं सभी 10 IPL टीमों के पर्स में बची हुई राशि पर.
IPL 2023 Remaining Purse Amount
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) - 42.25
पंजाब किंग्स (PBKS) - 32.2
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) - 23.35
मुंबई इंडियंस (MI) - 20.55
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) - 20.45
दिल्ली कैपिटल्स (DC) - 19.45
गुजरात टाइटन्स (GT) - 19.25
राजस्थान रॉयल्स (RR) - 13.2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) - 8.75
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) - 7.05
IPL Mini Auction 2023 Available Slot
टीम - उपलब्ध स्लॉट
चेन्नई सुपर किंग्स 7
दिल्ली कैपिटल्स 5
गुजरात टाइटन्स 7
कोलकाता नाइट राइडर्स 11
लखनऊ सुपर जाइंट्स 10
मुंबई इंडियंस 9
पंजाब किंग्स 9
राजस्थान रॉयल्स 9
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7
Video Game की तरह Batting करने वाले Suryakumar Yadav को किस पिच ने डराया?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं