विज्ञापन

Pani Puri: क्या आप जानते हैं पानी पूरी के 5 अलग और दिलचस्प नाम?

5 Different Names Of Pani Puri: भारत का ऑल टाइम फेवरेट स्ट्रीट फूड है पानी पूरी. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसे कई जगह पर अलग-अलग से इसे जाना जाता है.

Pani Puri: क्या आप जानते हैं पानी पूरी के 5 अलग और दिलचस्प नाम?
Pani Puri Name: पानी को और किस नाम से जाना जाता है.

5 Different Names Of Pani Puri: पानी पुरी का नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है. भारत का ऑल टाइम फेवरेट स्ट्रीट फूड है पानी पूरी. जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पानी पूरी को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. हालांकि ज्यादातर मामलों में रेसिपी लगभग समान है, लेकिन उनके स्वाद में काफी अंतर हो सकता है. ठीक यही कारण है इसके नाम अलग होने का. तो चलिए जानते हैं किस जगह क्या नाम लिया जाता है इसका.

पानी पुरी के 5 अलग-अलग नाम- (Pani Puri Ke Name)

1. पानी पूरी-

पानी पुरी एक फ्राई खोखली और गोल पूरियां जिसमें इमली की चटनी, आलू, छोले और चाट मसाला के साथ मीठा और मसालेदार पानी भरा होता है. पानी पूरी एक लोकप्रिय स्ट्रीट स्नैक है जो गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्वाद में भिन्न होता है. 

ये भी पढ़ें- Tips To Check Egg Is Bad: इन 4 तरीकों से करें ताजे और पुराने अंडे की पहचान

Latest and Breaking News on NDTV

2. गोल गप्पे-

दिल्ली, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इसे गोल गप्पे के रूप में जाना जाता है. गोल गप्पे को आलू, छोले, चटनी के मिश्रण से बनाया जाता है और टेंगी पानी के साथ सर्व किया जाता है. 

3. फुचका-

पानी पूरी को भारत के पूर्वी राज्यों जैसे बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में फुचका के रूप में जाना जाता है. एक फुचका को उबले हुए चने और मसले हुए आलू के मिश्रण से बनाया जाता है, चटनी टेंगी होती है और पानी मसालेदार होता है. 

4. पानी के बताशे-

यह नाम उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय है. पूरी समान हैं लेकिन पानी में अलग-अलग स्वाद मिलेगा. 

5. फुलकी-

उत्तर प्रदेश, गुजरात और नेपाल में पानी पूरी को 'फुल्की' के रूप में भी जाना जाता है. तैयारी में कोई अंतर नहीं है केवल नाम है जो अलग है.

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com