
Pomegranates Benefits: स्वाद और सेहत से भरपूर अनार को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. अगर आप रोजाना एक अनार खाते हैं तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि अनार में आयरन पॉलीफेनोल्स, विटामिन सी और अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. अगर आप रोजाना एक अनार का सेवन करते हैं, तो इन बड़ी समस्याओं से बचने में मदद मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन.
अनार खाने के फायदे- (Anar Khane Fayde)
1. दिल-
अनार में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार है. रोजाना एक अनार खाने से हार्ट को हेल्दी रख सकते हैं.

Photo Credit: Canva
2. पाचन-
अनार में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन को बेहतर रखने में मददगार है. जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं होती हैं उनके लिए इसका सेवन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
3. स्किन-
रोजाना अनार के सेवन से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है. क्योंकि इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
4. खून की कमी-
अनार को आयरन का अच्छा सोर्स माना जाता है. इसके सेवन से खून की कमी को दूर कर सकते हैं.
5. सूजन-
अनार के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं. अगर आपको सूजन संबंधी समस्याएं हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.
Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं